Crime News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामनगर में दो भाइयों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार को ये जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक ये घटना शनिवार रात करीब दस बजे हुई और घटना की सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। Crime News
Read Also: गाजियाबाद में आवारा कुत्तों की पहचान और देखभाल के लिए ‘माइक्रो चिपिंग अभियान’ हुआ शुरू
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि मझगवां निवासी शाहजहां (60) और जहांगीर (48) दोनों सगे भाई थे और मोटरसाइकिल से मुंगरा बादशाहपुर आए थे। वे शनिवार देर रात वापस अपने घर जा रहे थे, तभी करीब दस बजे रास्ते में रामनगर के पास पहले से ही घात लगाए मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने उन पर गोलियां चलाईं।Crime News
Read Also: लंदन में दक्षिणपंथी प्रदर्शनकारियों का हंगामा! एक लाख से ज्यादा लोग पहुंचे, पुलिस के साथ हुई झड़प
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस हमले में शाहजहां की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जहांगीर ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में ले लिया और घटना की जांच शुरू कर दी है।Crime News: