प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर राजस्थान के बांसवाड़ा में एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र का शिलान्यास करेंगे और 1.21 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। Rajasthan
Read Also: Nepal: नेपाल के पूर्व पीएम केपी ओली नेपाली सेना की बैरक छोड़कर निजी घर में शिफ्ट हुए
इसकी जानकारी देते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी माही-बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र परियोजना का शिलान्यास करेंगे, जो राज्य के ऊर्जा क्षेत्र को मज़बूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा। इसके अलावा, PM मोदी कई स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। PM मोदी बीकानेर-दिल्ली और जोधपुर-दिल्ली को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस और उदयपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे। Rajasthan
CM भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का आकलन करने के लिए एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अधिकारियों को समय पर समन्वय सुनिश्चित करने और कार्यक्रम के लिए आवश्यक व्यवस्थाएँ पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए विभागों को अपनी ज़िम्मेदारियों के अनुसार काम करना चाहिए।” Rajasthan
Read Also: Kejriwal Bungalow Allotment : दिल्ली हाईकोर्ट की सख्ती, CM आवास आवंटन नियम से होना चाहिए, मनमर्जी नहीं चलेगी
भजनलाल शर्मा ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को प्रधानमंत्री कुसुम योजना के लाभार्थियों के साथ मोदी के संवाद के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि इस कार्यक्रम का सभी जिला मुख्यालयों, नगर निकायों और ग्राम पंचायतों से सीधा प्रसारण किया जाए। मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल हुए। इसके दूसरी ओर BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बांसवाड़ा का दौरा भी किया है। Rajasthan