Zubeen Garg Death: 52 साल के फेमस सिंगर की हुई मौत, स्कूबा डाइविंग करते हुए गई जान

Zubeen Garg, famous Assamese singer Zubeen Garg, Assamese singer Zubeen Garg, Zubeen Garg death, Zubeen Garg no more, Zubeen Garg died while suba diving, Zubeen Garg in Singapore, Zubeen Garg died in singapore, Zubeen Garg instagram, Zubeen Garg age, who is Zubeen Garg, singer Zubeen Garg,

Zubeen Garg Death: असम के लोकप्रिय गायक और युवाओं के दिलों की धड़कन जुबीन गर्ग का शुक्रवार को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान निधन हो गया। दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश में एक महोत्सव के आयोजकों ने यह जानकारी दी। वह 52 वर्ष के थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी हैं

Read also- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में धीमी ओवर गति के कारण भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर लगा जुर्माना

गर्ग स्कूबा डाइविंग के दौरान घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान आईसीयू में उनकी मृत्यु हो गई। वह शुक्रवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में भाग लेने के लिए सिंगापुर गए थे।मंत्री अशोक सिंघल ने की पुष्टि

असम के कैबिनेट मंत्री अशोक सिंघल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए उनके निधन की पुष्टि की है। उन्होंने लिखा, “हमारे प्रिय जुबिन गर्ग के असमय निधन से गहरा दुख पहुंचा है। असम ने न केवल एक आवाज खोई है, बल्कि एक धड़कन भी। जुबिन दा केवल एक गायक नहीं थे.Zubeen Garg Death

Read also –नींद बन सकती है मौत की वजह? जानें कारण, लक्षण और बचाव के उपाय

वे असम और देश के गौरव थे, जिनके गीतों ने हमारी संस्कृति को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाया। उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनकी विरासत सदैव प्रेरणा देती रहे। ओम शांति.Zubeen Garg DeathZubeen Garg DeathZubeen Garg DeathZubeen Garg Death

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *