मणिपुर में असम राइफल्स पर हमला! 2 जवान शहीद, 5 घायल जवान कोलकाता के अस्पताल में भर्ती

Manipur: Assam Rifles attacked in Manipur! 2 soldiers martyred, 5 injured admitted to Kolkata hospital.

Manipur: घायल हुए असम राइफल्स के पांच जवानों को शनिवार यानी की आज 20 सितंबर को बेहतर इलाज के लिए कोलकाता ले जाया गया। भारतीय वायुसेना का विमान एएन-32 इंफाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा और लगभग 11.30 बजे घायल कर्मियों को लेकर कोलकाता पहुंचा। मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में शुक्रवार 19 सितंबर की शाम सशस्त्र लोगों के एक समूह द्वारा अर्धसैनिक बल के एक वाहन पर घात लगाकर किए गए हमले में असम राइफल्स के दो जवान शहीद हो गए और पांच अन्य घायल हो गए। यह घटना बिष्णुपुर जिले के नाम्बोल इलाके में शाम करीब 5.50 बजे हुई।

Read Also: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण

रिपोर्ट लिखे जाने तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। रिम्स के एक अधिकारी ने बताया कि पांच घायलों को क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान लाया गया। रक्षा विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, मणिपुर के गैर-अधिसूचित क्षेत्र में राजमार्ग पर अज्ञात आतंकवादियों ने (असम राइफल्स) की टुकड़ी पर घात लगाकर हमला किया। हमले में असम राइफल्स के दो जवान शहीद हो गए और पांच अन्य घायल हो गए, जिन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। घटना में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान जारी है। मृतकों की पहचान नायक सूबेदार श्याम गुरुंग और राइफलमैन केशप के रूप में हुई है।  Manipur

अधिकारियों के अनुसार, हमले में मारे गए जवानों की पहचान नायक सूबेदार श्याम गुरुंग और राइफलमैन केशप के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल राजधानी इंफाल से लगभग 16 किलोमीटर दूर है और पुलिस और फॉरेंसिक कर्मियों ने वहां से कई खाली कारतूस बरामद किए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए हैं, जबकि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाकों में तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है। घायल जवान एन नोंगथॉन ने संवाददाताओं को बताया, करीब चार से पांच हमलावरों ने अचानक हम पर गोलीबारी शुरू कर दी। हमने तुरंत जवाबी कार्रवाई नहीं की, क्योंकि इससे आम लोग घायल हो सकते थे, क्योंकि यह कोई सुनसान इलाका नहीं था।

राजभवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने सुरक्षा बलों पर हुए हमले की निंदा की है, जिसमें असम राइफल्स के दो जवानों ने अपना कर्तव्य निभाते हुए सर्वोच्च बलिदान दे दिया। मणिपुर फिलहाल राष्ट्रपति शासन के अधीन है। बयान के अनुसार, राज्यपाल ने घटना पर गहरा दुख जताया है और शहीद जवानों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने राष्ट्र की रक्षा में उनके अटूट साहस और समर्पण को स्वीकार किया है। बयान में कहा गया है कि भल्ला ने हमले में घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Read Also: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले किया बल्लेबाजी करने का फैसला

इसमें कहा गया है कि राज्यपाल ने दोहराया कि हिंसा के ऐसे जघन्य कृत्यों को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और चेतावनी दी कि क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए इनका कड़ा जवाब दिया जाएगा। मणिपुर में सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) अधिनियम या आफस्पा घाटी के पांच जिलों के 13 थाना क्षेत्रों को छोड़कर पूरे राज्य में लागू है। एक अधिकारी ने बताया कि नांबोल जहां असम राइफल्स पर घात लगाकर हमला हुआ, बिष्णुपुर जिले में आता है और वहां आफस्पा लागू नहीं है।  Manipur

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *