Bishnupur Attack : मणिपुर में बिष्णुपुर जिले के नाम्बोल इलाके में शुक्रवार को घात लगाकर किए गए हमले में असम राइफल्स के दो जवानों के मारे जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने शनिवार सुबह प्रदर्शन किया।पुलिस ने बताया कि हमलावरों और उनके वाहन की तलाश में इलाके में अभियान संचालित किया जा रहा है. Bishnupur Attack
Read also- मणिपुर में असम राइफल्स पर हमला! 2 जवान शहीद, 5 घायल जवान कोलकाता के अस्पताल में भर्ती
स्थानीय लोगों ने पारंपरिक शोक पोशाक पहनकर नारे लगाए और हाथों में तख्तियां लेकर हमले की निंदा की। वे घटनास्थल से सिर्फ एक किलोमीटर दूर धरने पर बैठे थे।बाद में, महिलाओं ने हमले की निंदा करते हुए एक विरोध रैली निकाली और सार्वजनिक स्थानों पर गोलीबारी की आलोचना की। Bishnupur Attack Bishnupur Attack
Read also- PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी ने धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र का किया हवाई सर्वेक्षण
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम को नाम्बोल सबल लेइकाई इलाके में सशस्त्र लोगों के एक समूह ने अर्धसैनिक बल के एक वाहन पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें असम राइफल्स के दो जवानों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए।मृतकों की पहचान नायब सूबेदार श्याम गुरुंग और राइफलमैन रंजीत सिंह कश्यप के रूप में हुई है।अधिकारियों ने बताया कि अब तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. Bishnupur Attack Bishnupur Attack