Budgam: जम्मू कश्मीर के लोगों को बिना रुकावट आवाजाही की सुविधा देने के लिए नॉर्दर्न रेलवे ने बडगाम से कटरा तक विशेष ट्रेन सेवा शुरू की है। ये फैसला राष्ट्रीय राजमार्ग पर मरम्मत कार्य और खराब मौसम के कारण अस्थायी बंद होने के बाद लिया गया।Budgam
Read also- Maharashtra Crime News: अमरावती पुलिस ने डकैती रैकेट में नकली पुलिसकर्मियों को पकड़ा
इस पहल का उद्देश्य यात्रियों की यात्रा से जुड़ी परेशानियों को कम करना है, ताकि उन्हें सड़क मार्ग के बजाय सुरक्षित, भरोसेमंद और सुविधाजनक विकल्प मिल सके। विशेष ट्रेन सेवा से कटरा शहर तक संपर्क बनाए रखने में मदद मिलेगी, खासकर उन श्रद्धालुओं के लिए जो श्री माता वैष्णो देवी धाम दर्शन के लिए जाते हैं।शुरुआती ट्रेन सेवा में यात्रा कर रहे यात्रियों ने भारतीय रेलवे के इस समय रहते उठाए गए कदम के लिए आभार और सराहना जताई।एक यात्री ने कहा, “हाइवे बंद होने से हमें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन ये कदम हमारे लिए बड़ी राहत लेकर आया है।
Read also- Jolly LLB 3 Box Office Collection: फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ ने प्रदर्शन के पहले दिन कमाए 12.75 रुपये
जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में सेब इस तरह सड़कों पर बिखरे नजर आ रहे हैं। लोगों तक पहुंचने से पहले सेब की बड़ी फसल यूं ही सड़ रही है।इस सीजन में जम्मू-कश्मीर की फल मंडियों की सच्चाई कुछ ऐसी ही है। जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के करीब एक महीने से ज्यादा बंद रहने से सेबों की सप्लाई पूरी तरह से रूक गई है।Budgam
ट्रकों के रास्ते में फंसे होने से मंडी में फसल देरी से पहुंच रही है जिससे व्यापारियों को भी भारी नुकसान उठना पड़ रहा है।हालांकि सेब का सीजन अभी बचा हुआ है। व्यापारियों का कहना है कि सरकार अगर उनके नुकसान की कुछ भरपाई करने के साथ परिहवन की सुविधा मुहैया करा देे तो वो घाटे से उबर सकते हैंफल व्यापारियों को उम्मीद है कि राजमार्ग जल्द ही पूरी तरह से खुल जाएगा और सरकार उनकी मदद करेगी। इससे सेब किसानों की पटरी से उतरी अर्थव्यवस्था फिर संभल सकती है।Budgam