त्रिपुरा में 2022 से अब तक 3,518 विदेशी नागरिक गिरफ्तार, ज्यादातर बांग्लादेशी शामिल

Tripura: 3,518 foreign nationals arrested in Tripura since 2022, mostly Bangladeshis

Tripura: त्रिपुरा (Tripura) के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने मंगलवार 23 सितंबर को कहा कि 2022 से राज्य में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में 3,518 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें ज्यादातर बांग्लादेशी हैं।  Tripura

Read Also: ग्वालियर में चाचा-भतीजे को कार से कुचलने की कोशिश, दो आरोपी गिरफ्तार

टिपरा मोथा पार्टी के विधायक रंजीत देबबर्मा के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर बोलते हुए मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा कि उनकी सरकार सीमा पार से घुसपैठ को रोकने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि ढाका में सत्ता परिवर्तन के बाद केंद्र के निर्देशों के अनुसार राज्य ने सभी आठ जिलों में घुसपैठ रोकने के लिए एसटीएफ का गठन किया है। उन्होंने कहा, एसटीएफ न केवल घुसपैठ के खिलाफ काम कर रही हैं, बल्कि संभावित आतंकवादी गतिविधियों, मादक पदार्थों की तस्करी, कट्टरपंथी समूहों और अंतरराष्ट्रीय अपराध पर भी कड़ी नजर रख रही है। उन्होंने कहा, हमने सीमा पर होने वाले अपराधों पर नजर रखने के लिए एक एसपी रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय टास्क फोर्स का भी गठन किया है।  Tripura

Read Also: नवी मुंबई हवाई अड्डे से 15 शहरों के लिए उड़ानें शुरू करेगी एअर इंडिया एक्सप्रेस

मुख्यमंत्री ने बताया कि 2022 में 965, 2023 में 1,014, 2024 में 947 और 2025 में 31 अगस्त तक 390 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि इनमें से 2,739 को पहले ही उनके देश वापस भेज दिया जा चुका है। उन्होंने कहा, 2022 में 894, 2023 में 696, 2024 में 676 और 2025 में 31 अगस्त तक 441 गिरफ्तार बांग्लादेशियों को वापस भेजा गया है। उन्होंने कहा, सीमा पार से घुसपैठ के मामले में राज्य सरकार कोई समझौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल को लेकर भी चिंतित है और इसे रोकने के लिए कदम उठा रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *