Uttar Pradesh: आत्मरक्षा के गुर सीख रहीं उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक सरकारी स्कूल की ये छात्राएं न तो बोल सकती हैं और न ही सुन सकती है। महिला सशक्तीकरण को लेकर योगी सरकार की मुहिम के तहत इन छात्राओं को आपात हालातों में खुद का बचाव करने की ट्रेनिंग दी जा रही है। Uttar Pradesh
Read Also: BJP: पीएम मोदी जोधपुर से दिल्ली कैंट के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
इन मूक-बधिर छात्राओं को कराटे के दांव-पेंच सिखाने के साथ-साथ गुड टच बेड टच के बारे में भी बताया जा रहा है। आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का मकसद इन मूक-बधिर लड़कियों में आत्मविश्वास भरना, उन्हें मानसिक तौर पर मजबूत बनाना और मुश्किल हालातों में घिरने पर उससे निपटने के लिए उन्हें तैयार करना है। Uttar Pradesh
Read Also: Asia Cup: एशिया कप में भारत से हारने के बाद पाकिस्तान टीम का मनोबल नहीं टूटा- हुसैन तलत
ट्रेनर स्मृति शंगलू ने कहा कि हमारी बच्चियां बहुत अच्छे से सीख रही हैं। बहुत अच्छे से समझ रही हैं। अभी आपने खुद देखा ही है कि कितनी मेहनत कर रही हैं और इनके लिए कितनी जरूरी चीज है जब ये अपनी बात को कह नहीं सकतीं और आने वाले खतरे को सुन भी नहीं सकतीं। तो ये सिर्फ अपनी आंखों से देखकर चीजों को समझकर और उसके खिलाफ ये अपनी स्ट्रेटजी बना सकती हैं, समझ सकती हैं कि खुद को बचाने के लिए ये कैसे सेल्फ डिफेंस करेंगी, कैसे उस पर ये अपना कोई भी अगर खतरा महसूस करती हैं।