Uttarakhand News: आपदा के बाद पर्यटक स्थल नैनीताल में पसरा सन्नाटा, होटल कारोबारियों को भारी नुकसान

Uttarakhand News

Uttarakhand News:  उत्तराखंड के मशहूर पर्यटक स्थल नैनीताल में पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट आने की वजह से शहर की जिन सड़कों पर आम तौर पर चहल-पहल दिखती थी वो अब वीरान नजर आ रही हैं। Uttarakhand News

नैनीताल के होटल व्यवसायियों और व्यापारियों का कहना है कि उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन से हुई भारी तबाही की खबरें पूरे देश में फैलने के बाद पर्यटक अपनी बुकिंग रद्द करा रहे हैं। पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि अगस्त की शुरुआत में उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में हुए विनाशकारी भूस्खलन के बाद हालात और भी बदतर हो गए। Uttarakhand News

Read Also: Board Exams 2025: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए CBSE ने डेटशीट का किया ऐलान

शहर के व्यापारियों का आरोप है कि कहीं दूसरी जगह फिल्माए गए वीडियो को सोशल मीडिया पर नैनीताल या उत्तराखंड में आई आपदा बताकर गलत तरीके से फैलाया गया है। उनका कहना है कि इससे राज्य की यात्रा की योजना बना रहे लोगों में डर पैदा हो गया और इसकी वजह से लोगों ने बड़े पैमाने पर अपनी यात्रा रद्द कर दी। व्यापारियों को उम्मीद है कि जारी त्योहारी सीजन पर्यटकों को नैनीताल की ओर खिंचेगा।

जिला प्रशासन ने भी लोगों को भरोसा दिलाया है कि नैनीताल और आस-पास के इलाकों में हालात पूरी तरह सामान्य हैं। वे लोगों से बिना किसी डर के यात्रा करने की अपील कर रहे हैं। Uttarakhand News

Read Also: योगी सरकार की नई पहल! आत्मरक्षा के गुर सीखेंगी मूक-बधिर छात्राएं

हालांकि, शहर के व्यापारियों का कहना है कि यात्राएं रद्द होने और पर्यटकों के आने में भारी गिरावट की वजह से उन्हें भारी नुकसान हुआ है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि दिवाली से पहले हालात में सुधार आएगा और उनका व्यापार पटरी पर लौटेगा। Uttarakhand News

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *