नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 46.57 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही कुल टीकाकरण 95.19 करोड़ के पार हो गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण के 18,132 नए मामले सामने आए हैं।
देश में इस समय 2,27,347 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 0.67 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 21,563 कोविड रोगी स्वस्थ हो गए हैं।
अभी तक कुल 3,32,93,478 लोग कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। देश में स्वस्थ होने की दर 98 प्रतिशत है। रिकवरी रेट इस समय मार्च 2020 के बाद अपने उच्चतम शिखर पर है।
आंकड़ों में बताया गया है कि पिछले 24 घंटों में 46 लाख 57 हजार 679 कोविड टीके लगाएं गए हैं। 95 करोड़ 19 लाख 84 हजार 373 कोविड टीके दिए जा चुके हैं।
देश भर में कोविड परीक्षण जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 10,35,797 परीक्षण किए गए हैं। देश में अब तक 58 करोड़ 36 लाख 31हजार 490 कोविड परीक्षण किए हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
