संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने पाकिस्तान को दिया जोरदार जवाब

#UNGA , INDIA , Pakistan

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र में भारत ने पाकिस्तान को जोरदार जवाब दिया है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के झूठे दावों और आतंकवाद की महिमामंडन पर भारत की राजनयिक पेटल गहलोत ने करारा प्रहार किया है और पाकिस्तान के आतंकी रिकॉर्ड को बेनकाब किया है। UNGA

Read Also: बिहार में गरजे अमित शाह, बोले- राहुल बाबा चाहते हैं कि घुसपैठियों को मताधिकार मिले

UNGA में पाक पीएम शहबाज शरीफ के बड़बोले दावों पर भारत ने जोरदार जवाब दिया है ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाक की “जीत” का दावा करने वाले पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने महिमामंडित किया, साथ ही सिंधु जल संधि को भारत का “युद्ध का कार्य” कहा।भारत ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। UNGA

भारत की स्थायी मिशन की फर्स्ट सेक्रेटरी पेटल गहलोत ने राइट ऑफ रिप्लाई में कहा, “अगर नष्ट रनवे और जले हुए हैंगर को पाकिस्तान जीत समझता है, तो वो इसका आनंद ले सकता है।” उन्होंने पाकिस्तान को आइना दिखाया और कहा कि – “आपने ओसामा बिन लादेन को दशक भर आश्रय दिया, अब आतंकवाद को अपनी विदेश नीति का केंद्र बनाया है।”

पेटल गहलोत ने अप्रैल 2025 में UN सिक्योरिटी काउंसिल में पाकिस्तान के ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ नामक आतंकी संगठन को बचाने का भी जिक्र किया, जो जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले का जिम्मेदार था। भारत ने साफ कहा कि शांति के लिए पाक को आतंकी कैंप बंद करने और अपराधियों को सौंपना होगा। UNGA

Read Also: UP: उन्नाव में दिखा रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में UPEIDA के 4 कर्मचारियों की मौत और 2 घायल

ऑपरेशन सिंदूर भारत का आत्मरक्षा का कदम था, जो पहलगाम टेरर अटैक के जवाब में लॉन्च हुआ। भारत ने पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए, बिना नागरिकों को नुकसान पहुंचाए। पाक के दावे बेबुनियाद हैं – कोई सबूत नहीं है। बहरहाल UN में भारत का यह जोरदार जवाब न सिर्फ कूटनीतिक जीत है, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी का भी प्रतीक है। UNGA

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *