Train: भारत और भूटान के बीच स्पेशल रेल प्रोजेक्ट की घोषणा की गई

Train: भारत सरकार ने भूटान के साथ पहली बार सीधी रेल कनेक्टिविटी स्थापित करने का फैसला किया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने नई दिल्ली में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस ‘स्पेशल रेल प्रोजेक्ट’ की घोषणा की है।रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रोजेक्ट की डिटेल्स साझा कीं।रेलमंत्री ने कहा, “यह प्रोजेक्ट भूटान के दो महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ेगा – गेलेफू, जो माइंडफुलनेस सिटी के रूप में विकसित हो रहा है, और सम्त्से, जो एक इंडस्ट्रियल हब है।” पहला लिंक असम के कोकराझार से भूटान के गेलेफू को, और दूसरा पश्चिम बंगाल के बनारहाट से सम्त्से को जोड़ेगा। कुल 89 किलोमीटर लंबी ये रेल लाइनें भारतीय रेल नेटवर्क से जुड़ेंगी।Train

Read also-  CM नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र दौरे पर पेपरलेस रजिस्ट्री ट्रैकिंग पोर्टल का किया शुभारंभ

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “भारत और भूटान के बीच असाधारण विश्वास, सम्मान और समझ का रिश्ता है। यह रिश्ता हमारी सांस्कृतिक और सभ्यतागत जड़ों से जुड़ा है। इसी विश्वास का प्रतीक है यह नई रेल कनेक्टिविटी पहल।” मिस्री ने बताया कि यह प्रोजेक्ट दोनों देशों के बीच कार्गो और पैसेंजर मूवमेंट को मजबूत करेगा। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 4,033 करोड़ रुपये है, जो पूरी तरह भारत द्वारा फंड किया जाएगा। इसमें 6 स्टेशन, 2 बड़े ब्रिज, 2 वायाडक्ट, 29 मेजर ब्रिज, 65 माइनर ब्रिज, 1 फ्लाईओवर और 39 अंडरपास शामिल हैं। Train

Read also- Delhi Pollution: दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘संतोषजनक’, एक्यूआई 113 दर्ज किया गया

रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने जोर दिया कि, “भारत भूटान का सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है। ज्यादातर भूटानी एक्सपोर्ट भारतीय पोर्ट्स से होता है। यह रेल कनेक्टिविटी भूटान की अर्थव्यवस्था को गति देगी और लोगों को वैश्विक नेटवर्क से जोड़ेगी।विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भारत की भूटान के 13वें पंचवर्षीय योजना (2024-2029) के लिए 10,000 करोड़ रुपये की सहायता का भी जिक्र किया, जो प्रोजेक्ट-आधारित मदद, कम्युनिटी डेवलपमेंट और इकोनॉमिक स्टिमुलस प्रोग्राम को कवर करेगी।Train 

दोनों देशों के बीच रेल प्रोजेक्ट की यह घोषणा पिछले साल भूटान पीएम के भारत दौरे के दौरान साइन हुए एमओयू का हिस्सा है। साथ ही यह प्रोजेक्ट भारत की चीन से सटी सीमा पर रणनीतिक बढ़त दिलाएगा।इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से जल्द ही ट्रेन से भारत-भूटान की यात्रा संभव हो जाएगी।और ये प्रोजेक्ट दोनों देशों के आर्थिक एकीकरण को नई दिशा देगा।दोनों देशों के बीच साझा विकास और सुरक्षा हितों को मजबूत करने वाला यह कदम रिश्तों को और गहरा करेगा।  Train

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *