गुजरात के वडोदरा स्थित गायत्री आश्रम में नवरात्रि का उत्सव सचमुच अनोखे अंदाज़ में मनाया जा रहा है। प्रतिष्ठित अंबाजी मंदिर से लाई गई अखंड ज्योत से प्रज्वलित 1,100 दीपक नौ दिनों तक लगातार जलते रहते हैं, जिससे एक मनमोहक आध्यात्मिक दृश्य बनता है।
Read Also: जम्मू-कश्मीर: महीनों के ब्रेक के बाद चिनाब नदी पर फिर से शुरू हुई राफ्टिंग
आपको बता दें, देशभर में नवरात्रि पर्व की धूम देखने को मिल रही है। जगह-जगह अनोखे तरीकों से यह पर्व मनाया जा रहा है। गायत्री आश्रम के पुजारी के अनुसार, पूरे नवरात्रि पर्व के दौरान 1,100 अखंड दीयों को जगमगाते रखने के लिए लगभग 1,500 किलोग्राम देसी घी का इस्तेमाल किया जा रहा है।
आश्रम में आने वाले भक्तों का मानना है कि इन दीयों के जलने से वातावरण सकारात्मकता और दिव्य ऊर्जा से भर जाता है। 22 सितंबर से शुरू हुए नवरात्रि का समापन 2 अक्टूबर को विजयादशमी के साथ होगा, जो बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है।