लोक नायक जयप्रकाश नारायण स्मृति दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री गोपाल राय ने लोकतंत्र पर खतरे को लेकर गंभीर आरोप लगाए और सरकार पर लोकतांत्रिक संस्थानों को दबाव में लेने का आरोप भी लगाया। लोक नायक जयप्रकाश नारायण स्मृति दिवस
Read Also: Firecracker Ban: पटाखों पर लगे प्रतिबंध के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुक्रवार तक टली
पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के विधायक गोपाल राय ने कहा कि आज से 50 साल पहले जयप्रकाश नारायण ने तानाशाही के खिलाफ संपूर्ण क्रांति का आव्हान किया था। उनके नेतृत्व में हुए छात्र और युवा आंदोलन के बाद देश में लोकतंत्र की पुनर्स्थापना हुई थी। अब 50 साल बाद फिर से लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और सरकार हर संस्थान को अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रही है। लोक नायक जयप्रकाश नारायण स्मृति दिवस
गोपाल राय ने कहा कि अब वक्त है जयप्रकाश नारायण के विचारों से प्रेरणा लेकर देश में नई जागृति पैदा करने का। उन्होंने कहा कि विपक्ष को दबाने के लिए ईडी-सीबीआई का इस्तेमाल हो रहा है, चुनाव आयोग पर भी दबाव है और अब न्यायपालिका को भी डराने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में लोकतंत्र की रक्षा के लिए जनता को एकजुट होना होगा। लोक नायक जयप्रकाश नारायण स्मृति दिवस
Read Also: BiharElections2025: बिहार विधानसभा चुनाव में 15 सीटों पर लड़ने को तैयार हैं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी
लोक नायक जयप्रकाश नारायण स्मृति दिवस पर विपक्षी नेताओं ने सरकार पर लोकतांत्रिक संस्थाओं को दबाने का आरोप लगाया है। नेताओं का कहना है कि अब वक्त है कि देश फिर से जेपी आंदोलन की भावना को आत्मसात करे और लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुट होकर आगे बढ़े।