बिहार में पलटी बीजेपी की बाजी: सीएम करेंगे राज्‍यपाल से मुलाकात, बीजेपी के 16 मंत्री देंगे इस्‍तीफा? Live Update

बिहार में मंगलवार का दिन सियासी फेरबदल का दिन साबित हो रहा है। राज्‍य के सीएम नीतीश कुमार का बीजेपी का साथ छोड़ने की खबरों के बीच सुबह से ही सभी राजनीतिक दल एक्टिव हो गए हैं। बीजेपी की ओर से नीतीश को मनाने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं बनी तो नीतीश कुमार ने राज्‍यपाल फागू चौहान से मिलने का समय मांगा जिसपर राज्‍यपाल की ओर से नीतीश कुमार को दोपहर 4 बजे के करीब का समय मुलाकात के लिए दिया गया है।

 

वहीं दूसरी ओर बिहार में बीजेपी के सभी 16 मंत्री भी राजभवन पहुंच इस्‍तीफा दे सकते हैं। हालांकि बीजेपी के एक मंत्री की ओर से एक बयान आया है जिसमें उन्‍होंने कहा कि वो इस्‍तीफा नहीं देंगे। बिहार में हलचल पर बीजेपी कोटे से नीतीश सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उन्‍हें इसकी जानकारी नहीं है और मैं दोपहर को 3 बजे की फ्लाइट से पटना रवाना हो रहा हूं। खास बात ये है कि बिहार में भले ही नीतीश कुमार बीजेपी का साथ छोड़ रहे हों पर बीजेपी कोटे के मंत्री शाहनवाज हुसैन दिल्‍ली में बिहार सरकार के एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे।

 

इससे पहले जेडीयू, आरजेडी, लेफ्ट और कांग्रेस की ओर से अपनेअपने विधायकों की बैठक बुलाई। सूत्रों के मुताबिक बिहार में लेफ्ट और कांग्रेस ने जेडीयू को समर्थन देने का फैसला किया है।

 

बिहार में चर्चा है कि नीतीश कुमार एनडीए छोड़कर एक बार फिर यूपीए में शामिल हो सकते हैं। जेडीयू के सांसदों और विधायकों की सीएम नीतीश कुमार के आवास पर बैठक हो रही है तो कई अन्‍य दलों के विधायक पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर बैठक हुई।

 

 

Read Also यौन उत्पीड़न की शिकायत पर कार्रवाई ना होने के बाद महिला मार्शल ने किया आत्महत्या का प्रयास

 

बैठक से पहले जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि बैठक का एजेंडा जाने के बाद पता चलेगा। बीजेपी के नीतीश के विधायकों को तोड़ने की चर्चा पर सांसद ने कहा कि अभी तो हम बैठक के लिए जा रहे हैं और ऐसा कहने वाले ही इसका जवाब दे सकते हैं। जेडीयू के ही अन्‍य सांसद चंद्रेश्‍वर प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि हमें लगता है कि बैठक में संगठन के बारे में ही ज्‍यादा बात होगी। बैठक में विशेष क्‍या बात होगी ये अभी नहीं बता सकते। अभी तक जो भी फैसला सीएम ने लिया है वो बिहार के हित में ही लिया है और आज भी जो फैसला सीएम लेंगे वो भी बिहार के हित में ही होगा।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *