बिहार विधानसभा चुनाव की सियासी सरगर्मियों के बीच लैंड फॉर जॉब केस में बिहार के पूर्व CM एवं RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए। इस केस पर आज हुई सुनवाई के दौरान लालू, राबड़ी व तेजस्वी यादव समेत 14 लोगों पर आरोप तय हुए हैं। टेंडर प्रक्रिया में लालू यादव पर दखल देने का भी आरोप लगा है। इस केस में कोर्ट ने आरोप तय कर लालू परिवार को भ्रष्टाचार में शामिल पाया है। IRCTC
Read Also: राजस्थान के एक होटल में 12वीं क्लास की छात्रा ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया साजिश का आरोप
आपको बता दें, IRCTC घोटाला केस में लालू परिवार पर आज राउज एवेन्यू कोर्ट में आरोप तय हो गए हैं। लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी व तेजस्वी यादव समेत 14 लोगों पर आरोप तय करते हुए कोर्ट ने सभी को भ्रष्टाचार में शामिल पाया है। कोर्ट ने कहा- यह सब लालू यादव की जानकारी में हुआ है। उन्होंने अपने सरकारी पद का दुरुपयोग किया है। लालू परिवार पर IPC की धारा 420 व 120B के तहस केस चलेगा।
इसके दूसरी तरफ लालू, राबड़ी व तेजस्वी यादव ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कोर्ट में इस मामले पर मुकदमा लड़ने की बात कही है। केस पर सुनवाई के दौरान लालू परिवार ने कहा कि- ये गलत केस है और सभी आरोप निराधार हैं, हम मुकदमा लड़ेंगे। IRCTC