नई दिल्ली (रिपोर्ट- विश्वजीत झा): दिल्ली के गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी में वेस्ट से बिजली बनाने के प्लांट की शुरुआत की गई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को इसका उद्घाटन किया। प्लांट एक दिन में 15 सौ यूनिट बिजली तैयार करेगी।
Inaugurated a Waste to Power plant at Gazipur today. A modern Delhi should recycle and use its waste rather than building mountains of garbage as was being done till now pic.twitter.com/hUqtMk09IJ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 27, 2020
दिल्ली के गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी में अब मुर्गा और मछली के वेस्ट से बिजली तैयार होगी। मंडी से निकलने वाले इस वेस्ट से 15 सौ यूनिट बिजली तैयार करने का प्लांट शुरू कर दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कूड़े के निपटान में इसे बड़ी पहल बताया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जल्द ही दिल्ली के दूसरे इलाकों में भी ऐसे छोटे-छोटे प्लांट लगाए जाएंगे।
दरअसल मुर्गा और मछली मंडी से निकलने वाले कूड़े का निपटान मंडी प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती थी। कूड़े के लिए सरकार ने प्लांट की शुरुआत की तो लगे हाथ नगर निगम को जिम्मेदारी भी याद दिला दी। कहा कि यह जिम्मेदारी नगर निगम की थी पर वह इसे करने में नाकाम रही तो सरकार को आगे आना पड़ा।
Also Read- जब PM बोले, हमें तो कोई मोमोज नहीं खिलाता…
रोज़ाना 15 सौ यूनिट बिजली पैदा करने में प्लांट रोज़ाना 15 टन वेस्ट की जरूरत होगी। जबकि मौजूदा समय मे गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी से महज 3 टन कूड़ा ही इकठ्ठा होता है। यानी शुरुआत में प्लांट पूरी क्षमता से नहीं चल पाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
