Bihar Election: NDA में हुए सीट बंटवारे के बाद BJP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली सूची

BJP

Bihar Election: BJP के उम्मीदवारों की पहली सूची सोमवार को यानी आज जारी होने की उम्मीद है। रविवार को हुए टिकट बंटवारे से NDA गठबंधन एकजुट है और सभी सहयोगी दल सीटों के बंटवारे से संतुष्ट भी हैं। खास बात यह है कि इस बार BJP-JDU बराबर सीटों पर चुनाव लड़ती नजर आएगी। वहीं दूसरी ओर विपक्ष NDA में हुए सीट बंटवारे पर चुटकी ले रहा है मगर इंडी गठबंधन खुद अभी तक अपने सहयोगी दलों के साथ सीटों का बंटवारा नहीं कर पाया है। जबकि आज से बिहार में दूसरे चरण के लिए भी नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Read Also: लैंड फॉर जॉब केस पर कोर्ट में हुई सुनवाई, चुनावी मौसम में लालू, राबड़ी और तेजस्वी यादव को लगा झटका

आपको बता दें, रविवार को PM मोदी के नेतृत्व में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को जानकारी देते हुए कहा था कि, “बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी(BJP) और जदयू(JDU) 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी(LJP(R) 29 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। इसके साथ ही जीतनराम मांझी की पार्टी(HAM) और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी(RLM) को 6-6 सीट दी गई हैं।” वहीं इसके दूसरी ओर इंडी गठबंधन में अभी भी सीटों के बंटवारे पर पेंच फंसा हुआ है। इसके इतर टिकट बंटवारे के बाद BJP आज अपने उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर सकती है।

Read Also: राजस्थान के एक होटल में 12वीं क्लास की छात्रा ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया साजिश का आरोप

गौरतलब है, साल 2020 के बिहार चुनाव में JDU 115 सीटों पर और BJP 110 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। मगर इस बार यह पहली बार है जब JDU और BJP बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। इससे साफ जाहिर है कि NDA में आंतरिक बदलाव शुरू हो गया है। बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को चुनाव होंगे और मतगणना 14 नवंबर के दिन की जाएगी। हालांकि सहयोगी दलों के साथ टिकटों के बंटवारे में NDA ने INDIA गठबंधन से पहले बाजी मार ली है, मगर अब आगे यह देखना होगा कि बिहार के चुनावी रण का विजेता कौन होगा ?

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *