ग्लोबल टाइम्स का सर्वे- China में 51 फीसदी लोगों की पसंद हैं PM Modi

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच लद्दाख की गलवांन घाटी में सैन्य संघर्ष के बाद से ही तनाव बना हुआ है। इस तनाव को कम करने के लिए चीन और भारत के बीच बातचीत का दौर जारी है। लेकिन इन सबसे बीच एक सर्वे में सामने आया है कि चीन के 51 प्रतिशत लोग नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ करते हैं। और वह अपने नेताओं की कुछ नीतियों से वे नाखुश भी हैं।

यह खुलासा चीन की कम्युनिस्ट सरकार का मुखपत्र कहे जाने वाले सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ के सर्वे में हुआ है। सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ के द्वारा भारत-चीन के बीच रिश्तों को लेकर कराए गए सर्वे में चीन के 51 प्रतिशत लोगों ने नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ की है।

Also Read GST पर बड़ा खुलासा- 17 महीने में चुराए गए एक अरब से ज्यादा टैक्स

जबकि, 70 प्रतिशत चीनी लोगों ने माना है कि भारत में चीन विरोधी सोच बहुत अधिक हावी है। सर्वे के अनुसार, 30 प्रतिशत लोगों का कहना है कि उन्हें लगता है कि आने वाले समय में दोनों देशों के बीच रिश्तों में सुधार होगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अखबार के द्वारा इस सर्वे में चीन के लोगों ने रूस, जापान और पाकिस्तान के बाद भारत को पसंदीदा देश बताया है। हालांकि सर्वे में शामिल 90 प्रतिशत लोग भारत के खिलाफ सैन्य कार्रवाई से सहमत दिखाई दिए।

जबकि, 50 प्रतिशत चीन के लोग मानते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था चीन पर काफी अधिक निर्भर है और हाल ही के कदमों से भारत को नुकसान होगा।

Also Read EDMC ने खत्म की दिल्ली दंगों के मुख्य आरोपी और निलंबित AAP के पार्षद ताहिर हुसैन की सदस्यता

भारत के बारे में चीन के भीतर हुए इस सर्वेक्षण में 56 प्रतिशत चीनी लोगों ने माना कि वे भारत में रुचि रखते हैं या फिर उन्हें इस देश के बारे में बहुत कुछ पता है। 57 फीसदी चीनी नागरिकों का मानना है कि भारत की सेना इतनी विकसित नहीं है कि किसी भी तरह से चीनी सेना की टक्कर ले सके।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

1 thought on “ग्लोबल टाइम्स का सर्वे- China में 51 फीसदी लोगों की पसंद हैं PM Modi

  1. So 51% people in china got some brains actually they dont like modi they hate communist regime they have within their country

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *