Bigg Boss: बिग बॉस 19 के अपकमिंग नॉमिनेशन टास्क में कंटेस्टेंट अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच ‘पानी पुरी टास्क’ के दौरान बहस हुई। निर्माताओं द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट प्रोमो में ये बेहद अहम नॉमिनेशन टास्क एक ड्रामेटिक मोड़ ले लेता है जब घरवाले पानी पूरी चैलेंज में हिस्सा लेते हैं, जहां लोकप्रिय स्ट्रीट फूड खाना साथी प्रतियोगियों द्वारा नॉमिनेट किए जाने का प्रतीक है। शुरुआत में जो एक अजीबोगरीब मोड़ के रूप में होता है, वो जल्द ही गाली-गलौज और हाथापाई में बदल जाता है।Bigg Boss:
प्रोमो में दिखाया गया है कि मालती चाहर मृदुल तिवारी को फटकार लगाते हुए कहती हैं, “गंदा कर रहा है तू। इसे गंदा कर रहे हो।” जवाब में, स्पष्ट रूप से नाराज मृदुल चिल्लाते हैं ।
Read Also-Bollywood: लैक्मे फैशन वीक में शोस्टॉपर बनीं अभिनेत्री अनीत पड्डा, सादगी से जीता फैंस का दिल
“तू खुद ही गंदी है!कार्य के दौरान कंटेस्टेंट प्रणित मोरे ने नीलम गिरी को नॉमिनेट करते हुए अपनी पसंद को सही ठहराते हुए कहा, “कम से कम मैं चादर में जाकर चुगली नहीं करता।”Bigg Boss:
हालांकि, एपिसोड का मेन फोकस अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच की लड़ाई रही।टास्क के दौरान अमाल आक्रामक अंदाज में अभिषेक को पानी पुरी खिलाते हुए कहते हैं, “घर का सारा गांड खाता है, ये भी खाले।Bigg Boss:
Read Also- एक्शन में तमिलनाडु सरकार, मिलावटी कफ सिरप कंपनी का लाइसेंस किया रद्द
जैसे ही वह जबरदस्ती नाश्ता पेश करता है, वो कहता है, “मारा नहीं।”गुस्से में दिख रहे अभिषेक ने जवाब दिया, “मुंह पर हाथ क्यों लगाया?” हालात बिगड़ने का खतरा देखकर बसीर अली इनके बीच में आकर अमाल पर चिल्लाते हुए कहते हैं, “धक्का क्या मार रहा है उसको? जाकर उधर बैठ, बेवकूफ! बिग बॉस 19 रोजाना रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है और रात नौ बजे जियो सिनेमा पर विशेष रूप से स्ट्रीम होता है।Bigg Boss: