Bullet Train: केंद्रीय रेलमंत्री ने अश्वनी वैष्णव ने आज गुजरात में निर्माणाधीन बिलिमोरा बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा किया है। यह स्टेशन मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना का एक अहम हिस्सा है।रेलमंत्री ने स्टेशन के निर्माण कार्य और ट्रैक बिछाने की प्रगति की समीक्षा की है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माणाधीन बिलिमोरा बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा किया है। उनके साथ वलसाड के सांसद धवल पटेल और गणदेवी के विधायक नरेश पटेल भी थे।Bullet Train
Read Also- Sports News: वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 390 रन पर सिमटी, भारत के सामने 121 रन की चुनौती
इस दौरान, रेलमंत्री ने बिलिमोरा बुलेट ट्रेन स्टेशन पर चल रहे निर्माण और ट्रैक बिछाने के कार्यों की समीक्षा की है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बुलेट ट्रेन का काम तेजी से चल रहा है। करीब 150 वंदे भारत सर्विसेज चल चुकी हैं। अमृत भारत की भी करीब 30 सर्विसेज चल चुकी हैं। नमो भारत की पहले 2 सर्विसेज चलाने के बाद में उससे जो अनुभव मिला उसके आधार पर अब मास प्रोडक्शन शुरू होगा । रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा कि केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद से रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने में तेजी से काम हुआ है, इन 11 वर्षों में करीब 35 हजार km पटरियां बिछाई गई हैं।Bullet Train
Read Also: हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने शिमला में किया पूर्व CM वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण
आज ज्यादा गाड़ियां चल पा रही हैं। अभी फेस्टिवल का समय है।12000 स्पेशल ट्रेन्स चलाई जा रही हैं। यह तभी संभव हो पा रहा क्योंकि इन्फ्रास्ट्रक्चर में इंप्रूवमेंट किया गया है।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा है कि कवच अब करीब-करीब दो बड़े कॉरिडोर- दिल्ली से हावड़ा (यानी कोलकाता) और दिल्ली से मुंबई- इन दोनों कॉरिडोर पर बहुत एडवांस स्टेज में है। करीब 1,200 लोकोमोटिव पर पहले ही कवच इंस्टॉल हो चुका है। बहुत तेजी से इसके परिणाम हमें दिखाई देने लगेंगे । Bullet Train
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter