तमिलनाडु मेंं योजनाओं के नाम हिंदी में रखने पर गरमाई सियासत, जानिए क्या है वजह…

DMK: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तमिलनाडु इकाई ने मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन की “अहंकार” वाली टिप्पणी के लिए रविवार को उन पर पलटवार किया।स्टालिन ने हिंदी भाषा में योजनाओं के नाम रखने को लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा था।DMK

Read Also- NCR में हरित पटाखों वाली दिवाली, कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद कारोबारियों में दिखा उत्साह

स्टालिन के इस सवाल पर कि भ्रष्ट करार दिए गए लोग बीजेपी में शामिल होने के बाद अचानक कैसे पाक-साफ हो जाते हैं, बीजेपी ने कहा कि नकदी के बदले नौकरी घोटाले में कथित रूप से शामिल पूर्व मंत्री वी. सेंथिल बालाजी डीएमके में हैं, लिहाजा मुख्यमंत्री को वास्तव में खुद से ये सवाल पूछना चाहिए।DMK

तमिलनाडु बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता नारायणन तिरुपति ने कहा कि स्टालिन ने बीजेपी से कई सवाल पूछे हैं और जवाब मांगे हैं।उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “मैं उनके सवालों का विस्तार से जवाब देता हूं।मुख्यमंत्री ने पूछा था कि “सभी प्रमुख राष्ट्रीय योजनाओं और कानूनों का नाम केवल हिंदी व संस्कृत में रखना क्या अहंकार नहीं है?”

Read Also- कर्नाटक CM सिद्धारमैया ने सनातनियों और RSS पर बोला तीखा हमला, कहा- इनकी संगति से बचें

इस पर तिरुपति ने कहा, “अगर आप ये सवाल बिना ये जाने पूछ रहे हैं कि देश की आधिकारिक भाषा हिंदी है, तो ये आपकी अज्ञानता है। अगर आप जानबूझकर पूछ रहे हैं, तो ये आपका अहंकार है।”स्टालिन के इस सवाल पर भी तिरुपति ने पलटवार किया कि केंद्रीय मंत्री खुद “अवैज्ञानिक अंधविश्वास फैलाकर” आबादी कम करने की बात क्यों कर रहे हैं।बीजेपी नेता ने कहा, “मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री हिंदू धर्म/सनातन धर्म का उपहास करके बहुसंख्यक लोगों की आस्था के बारे में जहर क्यों उगल रहे हैं? क्या यह अल्पसंख्यक वोटों की चाहत में किया जा रहा है? यदि हां, तो क्या यह शर्मनाक नहीं है?“DMK

Read Also-BWF: विश्व जूनियर चैंपियनशिप में बड़ा उलटफेर, तन्वी शर्मा को मिली थाईलैंड खिलाड़ी से हार..

मुख्यमंत्री की इस टिप्पणी पर भी बीजेपी ने पलटवार किया कि “विपक्ष शासित राज्यों में भ्रम पैदा करने के लिए राज्यपाल का इस्तेमाल करके आप क्या हासिल करना चाहते हैं?उन्होंने कहा, “जब आप विपक्ष में थे, तो राज्यपाल से बार-बार मिलकर आप क्या हासिल करना चाहते थे? जो आप हासिल करना चाहते थे, वह हम क्यों न हासिल करें?DMK

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *