Chhath Festival: दिल्ली में छठ पर्व की तैयारियों का जायजा लेने आज दिल्ली सरकार के मंत्री और छठ पूजा समिति के अध्यक्ष कपिल मिश्रा दो अलग-अलग घाटों के दौरे पर निकले। मंत्री मिश्रा ने सबसे पहले मयूर विहार स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया और इसके बाद कश्मीरी गेट स्थित वासुदेव छठ घाट का दौरा किया। Chhath Festival
दिल्ली सरकार का दावा है कि इस बार छठ पूजा को लेकर राजधानी में बड़े भव्य इंतजाम किए गए हैं। वहीं आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह पूर्वांचलियों को प्रदूषित यमुना में पूजा करने के लिए मजबूर कर रही है। Chhath Festival
Read Also: Farmers Protest: गुजरात में किसानों के आंदोलन को लेकर AAP ने केंद्र और राज्य सरकार पर बोला बड़ा हमला
इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और स्थानीय निगम पार्षद रेणु चौधरी भी घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे। कुछ देर बाद मंत्री कपिल मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया। Chhath Festival
AAP द्वारा लगाए गए आरोपों पर मंत्री कपिल मिश्रा ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों में यमुना की सफाई के नाम पर केवल राजनीति हुई, लेकिन इस बार दिल्ली सरकार ने रिकॉर्ड समय में घाटों की व्यवस्था सुनिश्चित की है।
Read Also: Karur Stampede: CBI के हाथ में करूर भगदड़ मामले की जांच
मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने पूर्वांचल समाज को प्रताड़ित किया, लेकिन अब श्रद्धालु सम्मानपूर्वक छठ पूजा कर पाएंगे। छठ पर्व को लेकर दिल्ली सरकार ने राजधानी भर में व्यापक इंतजामों का दावा किया है। Chhath Festival
वहीं, राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच मंत्री कपिल मिश्रा ने साफ कहा कि श्रद्धालु इस बार सुरक्षित और सम्मानपूर्वक यमुना घाटों पर पूजा करेंगे। Chhath Festival
