Entertainment: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि वो और भी रीजनल फिल्में करने के लिए तैयार हैं, उनका मानना है कि इंडियन सिनेमा में अब एक्टर्स या ऑडियंस के लिए भाषा कोई रुकावट नहीं रही है। सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही अपनी आने वाली सुपरनैचुरल थ्रिलर “जाताधारा” से तेलुगु में डेब्यू करने वाली हैं, जिसे अभिषेक जायसवाल और वेंकट कल्याण डायरेक्ट कर रहे हैं। उन्होंने “चेड्डी गैंग तमाशा” (2023) का निर्देशन किया था। इस फिल्म में सुधीर बाबू लीड रोल में हैं। Entertainment
Read Also: ट्रंप का हमला! ममदानी की जीत से न्यूयॉर्क होगा तबाह
सोनाक्षी सिन्हा ने पीटीआई वीडियो से खास बातचीत में कहा कि मैंने पहले एक तमिल फिल्म की है और अब ये तेलुगु फिल्म कर रही हूं। मैं इसके लिए बहुत ओपन हूं। मुझे नहीं लगता कि अब भाषा कोई रुकावट है। मैं और भी रीजनल सिनेमा एक्सप्लोर करना चाहूंगी। सोनाक्षी ने 2014 में सुपरस्टार रजनीकांत के साथ “लिंगा” से तमिल में डेब्यू किया था। उन्होंने बताया कि उन्हें पहले भी रीजनल इंडस्ट्री से कई ऑफर मिले थे, लेकिन शेड्यूलिंग की दिक्कतों की वजह से वो उन्हें नहीं कर पाईं। Entertainment
			