Karnataka: कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने ‘‘नवंबर क्रांति’’ की अटकलों को खारिज करते हुए गुरुवार को कहा कि राज्य में कांग्रेस की सत्ता में वापसी के साथ ही 2028 में क्रांति होगी।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी निभा रहे शिवकुमार ने कहा कि वह पार्टी के एक ‘अनुशासित सिपाही’ हैं और वह और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पार्टी के फैसले का पालन करेंगे।कयास लगाए जा रहे थे कि इस महीने कांग्रेस सरकार जब पांच साल के कार्यकाल में ढाई साल पूरे कर लेगी तो मुख्यमंत्री को बदला जाएगा। इसी को कुछ लोग ‘नवंबर क्रांति’ के रूप में संदर्भित कर रहे हैं। Karnataka
Read Also: घर के बाहर सो रहे दंपति को ट्रैक्टर-ट्राली ने रौंदा, मौके पर मौत
शिवकुमार ने कहा, ‘‘मैं (आलाकमान से) किसी से नहीं मिल रहा हूं। मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर मुझसे कोई चर्चा नहीं हुई है। यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। उन्हें ही करने दीजिए । मेरा किसी नेता से मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं है। मुझे पार्टी संगठन और वोट चोरी अभियान से जुड़े मुद्दों पर उनसे मिलना होगा।’’उन्होंने कहा कि राज्य की नदी जल परियोजनाओं के संबंध में कानूनी विशेषज्ञों से मिलने के लिए वह नई दिल्ली में हैं।Karnataka:
Read Also: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की निगाह दूसरे एशेज टेस्ट पर वापसी
शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मंत्रिमंडल फेरबदल और नेतृत्व के बारे में खबरें आप (मीडिया) चला रहे हैं। क्या मैंने नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कुछ कहा है? या मुख्यमंत्री ने कुछ कहा है? कुछ भी नहीं। हमने कहा है कि हम पार्टी के निर्देश का पालन करेंगे।अगर पार्टी कहती है कि मुख्यमंत्री पांच साल के लिए रहना है, तो वह पांच साल के लिए रहेंगे। अगर उन्हें दस साल के लिए रहना है, तो वह दस साल के लिए रहेंगे। अगर 15 साल के लिए, तो वह 15 साल के लिए रहेंगे।Karnataka
हम (पार्टी द्वारा) हमें दिए गए कर्तव्य का निर्वहन करेंगे।’’उप मुख्यमंत्री ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के अनुशासित सिपाही हैं और कभी पार्टी रुख का उल्लंघन नहीं करेंगे। शिवकुमार ने ‘नवंबर क्रांति’ को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘‘नवंबर या दिसंबर या जनवरी या फरवरी में कोई क्रांति नहीं होगी। क्रांति केवल 2028 में होगी जब कांग्रेस सत्ता में वापस आएगी।’’Karnataka:
