Vande Mataram: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक साल तक चलने वाले समारोह का उद्घाटन करेंगे। यह उद्घाटन समारोह नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। PM मोदी ने सभी से ‘वंदे मातरम्’ के पूर्ण संस्करण के सामूहिक गान का आह्वान किया है। इस अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया जाएगा।
Read Also: PM मोदी आज से दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर रहेंगे, 4 नई वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी
आपको बता दें, PM मोदी आज ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक साल तक चलने वाले समारोह का उद्घाटन करेंगे। संस्कृति मंत्रालय इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इस अवसर पर देशभर के स्कूलों, सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर सुबह 9:50 बजे ‘वंदे मातरम’ का सामूहिक गायन किया जाएगा, जो मुख्य कार्यक्रम के साथ ही होगा। Vande Mataram
इस संबंध में CM योगी ने आज सुबह अपने X अकाउंट पर किए एक पोस्ट में कहा है कि, “माँ भारती की उपासना को समर्पित हमारे राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के गौरवशाली 150 वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्वाह्न 9:50 बजे सार्वजनिक स्थलों पर ‘वंदे मातरम्’ के पूर्ण संस्करण के सामूहिक गान का आह्वान किया है। आइए, प्रधानमंत्री के इस राष्ट्रप्रेरक आह्वान से जुड़ते हुए हम सब एक स्वर, एक संकल्प और एक भावना में समाहित होकर राष्ट्रगीत का सामूहिक गान करें। यह मात्र गीत नहीं राष्ट्र की आत्मा की गूंज है, जो हमें एकता, अखंडता और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प से जोड़ती है। वंदे मातरम्!” Vande Mataram
Read Also: Gold Price: सोना 600 रुपये उछलकर 1,24,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी भी चमकी
इससे पहले बीती रात PM मोदी ने ‘X’ पर किए अपने पोस्ट में कहा था कि , “कल 7 नवंबर का दिन देशवासियों के लिए ऐतिहासिक होने जा रहा है। हम वंदेमातरम् गान के गौरवशाली 150 वर्षों का उत्सव मनाने जा रहे हैं। यह वो प्रेरक आह्वान है, जिसने देश की कई पीढ़ियों को राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत किया है। इस विशेष अवसर पर सुबह करीब 9:30 बजे दिल्ली में एक समारोह में शामिल होने का सौभाग्य मिलेगा। यहां एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया जाएगा। वंदेमातरम् का सामूहिक गायन इस आयोजन का मुख्य आकर्षण होगा!” Vande Mataram
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
