Politics News: बिहार में 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और चार लाख से ज़्यादा सुरक्षाकर्मी चुनाव ड्यूटी पर तैनात हैं।दूसरे और अंतिम चरण के मतदान में 122 विधानसभा सीटों पर 45,399 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा, जिनमें 40,073 ग्रामीण क्षेत्रों में होंगे।चुनाव कराने के लिए अलग-अलग केंद्रों से मतदान दल और सुरक्षा बल पहले ही भेजे जा चुके हैं।Politics News:
Read Also: तेलंगाना के राजकीय गीत के रचयिता कवि अंदे श्री का 64 वर्ष की उम्र में निधन
उन्होंने बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की लगभग 500 कंपनियां बिहार में चुनाव पूर्व ड्यूटी पर तैनात थीं और बाद में सीएपीएफ की 500 और कंपनियाँ राज्य में पहुंच गईं।नाम न छापने की शर्त पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “इसके अलावा अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में 500 अतिरिक्त कंपनियां चुनाव ड्यूटी के लिए पहुंचीं। बिहार पुलिस के 60,000 से ज़्यादा जवान पहले ही चुनाव ड्यूटी पर तैनात हो चुके हैं।Politics News:
Read Also: ट्रंप का वादा! टैरिफ से मिलने वाले राजस्व से अमेरिकियों को 2,000 डॉलर का भुगतान
एक अधिकारी ने बताया कि अन्य राज्यों से रिजर्व बटालियनों के लगभग 2,000 जवान, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के 30,000 जवान, 20,000 से अधिक होमगार्ड, लगभग 19,000 नवनियुक्त कांस्टेबल (जो प्रशिक्षण ले रहे हैं) और लगभग 1.5 लाख चौकीदार (ग्रामीण पुलिस) भी दोनों चरणों के लिए चुनाव ड्यूटी में लगाए गए हैं।Politics News:
