NIA: राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली कार विस्फोट की जाँच के लिए इस समर्पित व्यापक जाँच दल का गठन किया है।जानकारी के मुताबिक यह दल पुलिस अधीक्षक से लेकर उससे ऊपर के वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में काम करेगा।यह घटनाक्रम गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा संभावित आतंकी संबंध को ध्यान में रखते हुए मामले को औपचारिक रूप से एनआईए को हस्तांतरित करने के एक दिन बाद हुआ है।NIA
Read also- Haryana: दिल्ली ब्लास्ट के बाद देशभर में हाई अलर्ट, रोहतक पुलिस को कार से एक करोड़ कैश बरामद
एनआईए एजेंसी ने मामला दर्ज किया है और तुरंत घटना की विस्तृत जाँच शुरू कर दी है इसमें अब तक की जांच में कई चौकाने वाली जानकारी मिली है। संदिग्धों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है साथ ही जांच दल हर एंगल से जांच पड़ताल में जुटा है।अब तक कि जांच में जैश-ए-मोहम्मद मॉड्यूल का इशारा मिल रहा है जिसे फरीदाबाद मॉड्यूल के लोकल स्लीपर सेल से मदद मिली है।NIA
वही पीएम मोदी की अध्यक्षता में शाम को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट बैठक में दिल्ली ब्लास्ट के बाद आगे की सुरक्षा रणनीति पर अहम चर्चा हुई है।जानकारी के मुताबिक कैबिनेट बैठक में ब्लास्ट में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गयी है।इससे पहले भूटान से आज दिल्ली पहुंचे पीएम मोदी ने सबसे पहले अस्पताल पहुँचकर ब्लास्ट पीड़ितों से मुलाकात की है।NIA
Read also- Israel: दिल्ली विस्फोट पर इजराइली PM बोले- आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़े हैं
भूटान से उतरते ही प्रधानमंत्री मोदी सीधे एलएनजेपी अस्पताल पहुँचे और दिल्ली में हुए विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिले। पीएम ने घायलों से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।वही अस्पताल के अधिकारियों और डॉक्टरों ने भी पीएम को स्थिति की जानकारी दीदिल्ली अस्पताल में ब्लास्ट पीड़ित घायलों से मुलाक़ात के बाद पीएम मोदी ने कहा कि साज़िश रचने वालों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगापीएम मोदी ने घायलों से मुलाकात की तस्वीरें सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए कहा कि -दिल्ली में हुए बम विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिलने एलएनजेपी अस्पताल गया। सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।साज़िश रचने वालों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।बहरहाल NIA की जांच जारी है और अब तक कि जांच में चौकाने वाली जानकारी मिल रही है।NIA
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
