Weight Loss Roti : आज के समय में ज्यादातर लोग बढ़ते वजन, पेट की चर्बी और अनहेल्दी आदतों से परेशान हैं। जिम जाना, डाइट फॉलो करना और तरह-तरह के सप्लीमेंट लेने के बीच लोग अक्सर इस बात पर ध्यान नहीं देते कि रोज खाने वाली रोटी भी वजन घटाने में अहम रोल निभा सकती है ।
अगर रोजमर्रा की थाली में सही अनाज शामिल किया जाए तो बिना ज्यादा मशक्कत भी वजन को कंट्रोल में रखा जा सकता है।इसी तरह की एक रोटी है मक्के की रोटी जो न केवल वजन कम करने में मदद करती है बल्कि शरीर को कई अन्य स्वास्थ्य लाभ भी देती है। आइए जानें कि कौन सी रोटी खाने से वजन नहीं बढ़ता और मक्के की रोटी किन-किन परेशानियों में फायदेमंद है।
Read also- India Vs South Africa: गर्दन की चोट के कारण शुभमन गिल ICU में, आगे नहीं खेल पाएंगे पहला टेस्ट मैच
वजन घटाने में कारगर- मक्के की रोटी फाइबर, आयरन, मैग्नीशियम और विटामिन बी जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होती है। इसे खाने से पेट लंबे समय तक भरा महसूस होता है, जिससे जरूरत से ज्यादा खाना खाने की आदत कम होती है और वजन नियंत्रण में रहता है। इसमें मौजूद कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट धीरे-धीरे ऊर्जा प्रदान करते हैं, इसलिए थकान कम होती है। Weight Loss Roti Weight Loss Roti
मक्के की रोटी देती है कई स्वास्थ्य लाभ
पाचन शक्ति को बनाती है बेहतर- मक्के में मौजूद डाइटरी फाइबर पाचन को सुचारू बनाता है। कब्ज, गैस या अपच से जूझ रहे लोगों के लिए यह रोटी काफी राहत देती है। यह पेट में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाती है, जिससे डाइजेशन मजबूत होता है। Weight Loss Roti
ब्लड शुगर को नियंत्रित रखने में उपयोगी- अक्सर लोग मानते हैं कि मक्का स्टार्चयुक्त होता है इसलिए यह शुगर बढ़ाता है, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है। मक्का धीरे-धीरे पचता है, जिससे ब्लड शुगर अचानक नहीं बढ़ता। इसलिए डॉक्टर की सलाह के बाद इसे डायबिटीज वाले लोग भी डाइट में शामिल कर सकते हैं। Weight Loss Roti Weight Loss Roti Weight Loss Roti
दिल की सेहत के लिए फायदेमंद- मक्के में अच्छी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन पाए जाते हैं, जो खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते हैं। इससे हार्ट डिजीज का खतरा कम होता है और ब्लड प्रेशर भी संतुलित रहता है। Weight Loss Roti
Read also- रोहित शेट्टी ने तान्या मित्तल के ‘दोगलेपन’ से उठाया पर्दा, नेशनल TV पर बोले- आप झूठ बोल रही हो…
त्वचा और इम्यूनिटी को दे मजबूती- मक्का विटामिन A, B कॉम्प्लेक्स और मिनरल्स का अच्छा स्रोत है। ये तत्व त्वचा को हेल्दी ग्लो देते हैं और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं। बदलते मौसम में जल्दी बीमार पड़ने वालों के लिए मक्के की रोटी काफी फायदेमंद साबित होती है, खासतौर पर सर्दियों में।
