BJP: शोहरतगढ़ के प्रसिद्ध शिवबाबा मंदिर गेट से सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा यूनिटी मार्च निकाल कर एकता, अखंडता व सामाजिक सौहार्द्र का संदेश दिया गया। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय भावना से जुड़े हर नागरिक के लिए प्रेरणा का क्षण है। “एकता यात्रा का उद्देश्य केवल कार्यक्रम करना नहीं, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक यह संदेश पहुँचाना है कि देश की प्रगति एकता, भाईचारे और सामूहिक संकल्पों से ही संभव है।” सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित यह ‘एकता यात्रा’ केवल कार्यक्रम भर नहीं है, बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय चेतना के जागरण का अभियान है। सरदार पटेल केवल एक नेता नहीं, बल्कि भारत की अखंडता का सबसे मजबूत स्तंभ थे। उन्होंने कहा कि आज जब पूरा देश उनकी 150वीं जयंती मना रहा है, तब यह केवल स्मरण का अवसर नहीं बल्कि उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेने का समय है।BJP:
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बीजेपी जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने कहा कि देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री और प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई जा रही है। उनके जयंती के अवसर पर बीते 31 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम हुआ था उसके बाद सभी विधान सभा में पदयात्रा कार्यक्रम चल रहा है। समाज के सभी वर्गों को एक साथ जोड़ने का प्रयास हम लोग कर रहे हैं। आगे कहा कि मोदी सरकार के 10 वर्षों ने गाँव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं को इतिहास में पहली बार वास्तविक शक्ति दी है। देश आज केवल विकास नहीं कर रहा, बल्कि वैश्विक मंच पर अग्रणी भूमिका निभा रहा है।BJP:
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल सहित विशिष्ट अतिथि के रूप में बीजेपी जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान, प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष डॉ पवन मिश्रा, गंगासागर मिश्रा, भाजपा नेत्री साधना चौधरी, भाजपा नेता श्याम जायसवाल, डॉ अरविन्द कुमार सिंह, लालजी त्रिपाठी लाल बाबा, सिद्धार्थ चौधरी, रमेश मणि त्रिपाठी, चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, चेयरमैन सुनील अग्रहरि, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि इंजी. अमित यादव, पीपीएस के पाटेश्वरी प्रसाद श्रीवास्तव सहित सैंकड़ो लोगों ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय, सरदार पटेल अमर रहे, वंदे मातरम के उदघोष के साथ एकता रैली शोहरतगढ़ के शिव बाबा मंदिर गेट से डोईया नदी, महदेवा नानकार, सियाँव नानकार होते हुए चोड़ार चौराहे पर जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी व पी.पी.एस. स्कूल के छात्र आदि मौजूद रहे।BJP:
Read also- Entertainment: बिग बॉस में अशनूर कौर के पिता की धमाकेदार एंट्री, बॉडी शेमिंग के लिए प्रतियोगी को…
जनसभा के माध्यम से देश की एकता, अखंडता और सामाजिक एकता के प्रतीक लौहपुरुष सरदार पटेल की स्मृति में निकाले यूनिटी मार्च के मुख्य अतिथि बीजेपी जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष लालजी त्रिपाठी, भाजपा नेता श्याम जायसवाल, इंजी अमित यादव, चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, मुकेश श्रीवास्तव आदि की अगुवाई में जनसभा की गई, जिसमें सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर विस्तृत रूप से चर्चा किया कि देश की एकता और अखंडता के लिए जो कार्य उन्होंने किया आज उन्हें की याद में भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर जयंती मनाई जा रही है। सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोकर आधुनिक भारत की नींव रखी थी। जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार रखे इसके बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन भाजपा मण्डल अध्यक्ष शिवशक्ति शर्मा ने किया तो कार्यक्रम की अध्यक्षता चिल्हिया मण्डल अध्यक्ष रमेश मणि त्रिपाठी ने किया तों वहीं कार्यक्रम संयोजक चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल रहे।BJP:
इस दौरान सांसद जगदम्बिका पाल, बीजेपी जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान, प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष डॉ पवन मिश्रा, गंगासागर मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष लालजी त्रिपाठी, भाजपा नेता श्याम जायसवाल, चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, चेयरमैन सुनील अग्रहरि, डॉ अरविन्द कुमार सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि इंजी. अमित यादव, सिद्धार्थ चौधरी, पीपीएस प्रबंधक पाटेश्वरी प्रसाद श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, भाजपा नेता कृष्णपाल चौधरी, राजू शाही, संजय सिंह, राजेश कुमार पाठक, शैलेश पाण्डेय, योगेंद्र तिवारी, राधेश्याम तिवारी, कार्यक्रम प्रभारी रमेश मणि त्रिपाठी, कार्यक्रम संयोजक रवि अग्रवाल, सांसद प्रभारी सूर्य प्रकाश पाण्डेय, पिंटू पटेल, सांसद प्रभारी सूर्य प्रकाश पाण्डेय, विजय गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, सिंगर विपिन चौधरी आदि मौजूद रहे।BJP:
