Sports News: भारत के मुक्केबाज जदुमणि (50 किग्रा) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स 2025 के फाइनल में प्रवेश किया और इस साल की शुरुआत में अस्ताना में हुए विश्व मुक्केबाजी कप में कांस्य पदक विजेता ऑस्ट्रेलिया के ओमर इज़ाज को 5:0 से सर्वसम्मति से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। Sports News:
Read also- Single Papa Netflix Premiere : कुणाल खेमू की नई फिल्म ‘सिंगल पापा’ का प्रीमियर 12 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर
अपने प्रदर्शन पर जदुमणि ने कहा कि वह अपनी रणनीति पर अड़े रहे।उन्होंने कहा, “मैंने अपनी योजनाओं पर अमल किया और कुल मिलाकर यह एक शानदार खेल था। मैंने वास्तव में अपनी उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया।”अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के शुरुआती दौर में ही, यह युवा मुक्केबाज पहले से ही अपनी उम्मीदें बुलंदियों पर टिकाए हुए है।Sports News:
Read also- Jio यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, जेमिनी प्रो प्लान’ के तहत 18 महीनों तक Free मिलेगी ये सुविधा
उन्होंने कहा, “मैंने अभी शुरुआत की है, लेकिन आने वाले दिनों में, मैं और भी बेहतर प्रदर्शन करूंगा। मैं विश्व चैंपियन बनना चाहता हूं।एशियाई खेलों के नजदीक आने और अपने वर्तमान भार वर्ग के इस आयोजन में अनुपस्थित रहने के साथ, जदुमणि ने पुष्टि की है कि वह प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए जनवरी में 55 किग्रा में शामिल होंगे।Sports News:
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
