मणिपुर हिंसा पर 24 जून को केंद्रीय गृह मंत्री ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

मणिपुर हिंसा पर 24 जून को केंद्रीय गृह मंत्री ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

(आकाश शर्मा) Manipur voilence all party meeting breaking news-दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 24 जून को मणिपुर हिंसा पर सर्वदलीय बैठक बुलाई हैं। मणिपुर हिंसा में लगातार उतार चढाव देखने को मिल रहा है।
मणिपुर में दो समुदाय के बीच हिंसा थम नहीं रही है, मैतई और कुकी समुदाय के लोगों के बीच खूनी संघर्ष में अब तक 110 लोगों की मौत हो चुकी हैं, हजारो लोगो को बेघर होना पड़ा। पिछले महीने में अमित शाह ने मणिपुर का दौरा भी किया, उन्होंने वहां की स्थिति पर हालात सामान्य होने का आश्वासन दिया था, और सभी समुदाय के लोगो से मुलाकात की साथ ही हिंसा की वजह से बेघर हुए लोगो को फिर से  पुनर्वास कराने का भरोसा दिया।

हिंसा में केंद्रीय और राज्य के मंत्री के घरों में भी हो चुकी हैं आगजनी
मणिपुर में हिंसा इस कदर बढ़ चुकी है कि हाल ही में भीड़ ने केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री आरके रंजन का घर तक फूंक डाला था। शांति बहाल करने के लिए कई बार प्रयास किए जा चुके हैं लेकिन हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। केंद्रीय सशस्त्र बल की 84 कंपनियों को राज्य में तैनात किया गया है, असम राइफल्स के भी 10 हजार से ज्यादा जवान तैनात हैं, लेकिन सड़कों पर भारी सैन्य बल होने के बावजूद हिंसा बंद नहीं हो रही है। विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर मोदी सरकार को घेर रहा है।

Read also-कांग्रेस की मांग-अग्निपथ योजना को वापस ले केंद्र सरकार,ओआरओपी को लेकर पीएम पर लगाया सैनिकों और पूर्व सैनिकों को धोखा देने का आरोप

लेकिन अब असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की अमित शाह से मुलाकात होने के बाद सर्वदलीय बैठक की घोषणा हुई। बैठक 24 जून दोपहर 3 बजे होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *