Bhupender Yadav : सीओपी-30 में भारत की सक्रिय कूटनीति, भूपेंद्र यादव की चीन और क्यूबा प्रतिनिधियों से मुलाकात

Bhupender Yadav, #BhupenderYadav, #COP30, #IndiaDiplomacy, #ChinaRelations, #CubaMeeting, #ClimateAction, #InternationalCooperation, #GlobalSummit, #SustainableDevelopment, #EnvironmentalLeadership,

Bhupender Yadav : केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने ब्राजील में चल रहे सीओपी-30 शिखर सम्मेलन के दौरान चीन के जलवायु परिवर्तन विशेष दूत लियू झेनमिन से मुलाकात की और सम्मेलन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।यादव ने अपने क्यूबा समकक्ष सी. आर्मांडो रोड्रिगेज बाटिस्ता से भी मुलाकात की और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में संभावित सहयोग के विषय पर बातचीत की। ये बैठकें बुधवार को सीओपी-30 शिखर सम्मेलन के सत्रों के दौरान हुईं।Bhupender Yadav 

Read also- नूंह में पुलिस ने चलाया सर्च अभियान, दिल्ली विस्फोट मामले में कई जगहों पर छापेमारी

उन्होंने एक्स पर साझा किए पोस्ट में कहा कि बुधवार को बेलम में सीओपी-30 के सत्रों के दौरान चीन के जलवायु परिवर्तन विशेष दूत लियू झेनमिन से मुलाकात हुई। हमारी बातचीत में एलएमडीसी (समान विचारधारा वाले विकासशील) देशों के बीच समन्वय और सीओपी-30 में चल रहे विकास पर चर्चा हुई, विशेष रूप से पेरिस समझौते की अखंडता बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित किया गया।क्यूबा के विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण मंत्री के साथ अपनी बैठक के बारे में, उन्होंने कहा कि उनकी चर्चा नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में संभावित सहयोग पर केंद्रित थी।Bhupender Yadav  Bhupender Yadav  

Read also- Delhi Car Blast : AMU के क्रिकेट टूर्नामेंट से हिस्सा नहीं लेगी अल फलाह विश्वविद्यालय, AIU ने लगाई पाबंदी

यादव ने कहा कि क्यूबा एलएमडीसी का सदस्य है और सीडीआरआई(आपदा रोधी अवसंरचना गठबंधन) और आईएसए (अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन) का भी हिस्सा है। भारत आईएसए के माध्यम से क्यूबा में सौर परियोजनाओं के विकास और कार्यान्वयन में तकनीकी सहायता प्रदान करता है। हमने इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए सहयोग को और आगे बढ़ाने पर बातचीत की।”इस शिखर सम्मेलन में 190 से अधिक देशों के वार्ताकार शामिल हैं। सीओपी-30 शिखर सम्मेलन 10 से 21 नवंबर तक ब्राजील के अमेजन क्षेत्र के शहर बेलम में आयोजित किया जा रहा है।Bhupender Yadav  Bhupender Yadav 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *