Bigg Boss 19 : बिग बॉस में पहुंची फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ की टीम ने घरवालों के साथ की मस्ती

"Bigg Boss 19, bigg boss 19,bigg boss 19 written update 23 november 2025,tv news,tv gossips,entertainment news,ashnoor kaur,tanya mittal,amaal mallik,shehbaz badesha,pranit more,gaurav khanna,bigg boss 19 latest news,tanya mittal gets new show,kunickaa sadanand evicted from bigg boss 19,

Bigg Boss 19 : बिग बॉस 19 के आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में ग्लैमर और मस्ती का मिश्रण देखने को मिला, जब फातिमा सना शेख, विजय वर्मा और मनीष मल्होत्रा होस्ट सलमान खान के साथ अपनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म गुस्ताख इश्क, जो 28 नवंबर को रिलीज हो रही है, को प्रमोट करने पहुंचे।एपिसोड की सबसे दिलचस्प बात तब हुई जब पूरी टीम एक मजेदार शायरी टास्क में शामिल हुई।विजय को शायरी बोलने के लिए कहा गया, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, “इस शो की है वो आबरू, कि हम मिलना चाहते हैं घरवालों से रूबरू,” जिसे सुनकर सलमान ने खुश होकर कहा, “अरे वाह!Bigg Boss 19 

Read also- Hezbollah chief killed: इजराइल ने हिजबुल्ला के वरिष्ठ सदस्य हेथम तब्ताबाई को मार गिराने का किया दावा

मस्ती आगे बढ़ी जब मनीष ने शहबाज से अंग्रेजी में शायरी बोलने को कहा। इस पर शहबाज ने मजाक करते हुए कहा, “आई फॉरगेट शायरी, दैट्स ऑल फॉर द डे” और इसे सुनकर सब हंसने लगे।इस पल को और मजेदार बनाते हुए फातिमा ने अपनी फिल्म की थीम के बारे में ये कहकर छेड़ा कि “हमारी फिल्म में ना शायरी बहुत है” जिस पर सलमान ने कहा कि और थोड़ी सी गुस्ताखी भी है।Bigg Boss 19  Bigg Boss 19  Bigg Boss 19 

प्रणित ने शायरी बोर्ड पर लिखी एक मजेदार लाइन के साथ कमेंट किया, “ना दिल है ना अकल… एक काम कर, चल मुख्य द्वार से निकल।” इसे जोर से पढ़ते हुए, उनसे पूछा गया कि वे इसे किसे डेडिकेट करेंगे और उन्होंने जवाब दिया, “दिल तो जिसमें नहीं है, वह तो फरहाना ही है,” उनके चेहरे को देखते हुए।सेगमेंट एक हल्की-फुल्की मजेदार राइम पर खत्म हुआ।

Read also-Visually Impaired Cricket: CM योगी आदित्यनाथ ने दृष्टि बाधित महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम को दी बधाई

अमाल ने कहा कि “डब्बे में डब्बा, डब्बे में केक… ये है पकाने में नंबर एक,” और इसे तान्या की और हुए कहा। जिस पर घरवाले हंस पड़े।इस शानदार अपीयरेंस के साथ, गुस्ताख इश्क टीम ने दर्शकों को रोमांस, ह्यूमर और पुराने जमाने के चार्म की एक परफेक्ट झलक दिखाई। जो उनकी फिल्म में देखने को मिलेगा।बिग बॉस 19 रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर आता है और नौ बजे से जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध है।Bigg Boss 19  Bigg Boss 19 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *