Weather Update: दिल्ली–एनसीआर में ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार जारी है। IMD द्वारा सोमवार सुबह 8:30 बजे तक जारी अपडेट के अनुसार राजधानी में तापमान में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में उतार–चढ़ाव के बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और सर्दी बढ़ने की चेतावनी दी है। Weather Update
Read Also: Al Mirani Fort: भारत-ओमान संबंधों का जीता-जागता गवाह है अल मीरानी किला
IMD के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 9.2° C से 10.6° C के बीच दर्ज किया गया है। वहीं अधिकतम तापमान 24.5° C से 26.7° C के बीच रिकॉर्ड हुआ। ये आंकड़े सफदरजंग, पालम, लोदी रोड, रिज और आयानगर रडार स्टेशनों पर दर्ज किए गए। न्यूनतम तापमान आज राजधानी में सामान्य से काफी कम रहा, जिसे लेकर मौसम विभाग पहले ही संकेत दे चुका था कि पारा नीचे जाएगा। Weather Update
मौसम पूर्वानुमान की बात करें तो आने वाले दिनों में तापमान इसी पैटर्न पर बना रह सकता है। सुबह और रात के समय न्यूनतम तापमान में और गिरावट की पूरी संभावना जताई गई है। दोपहर में हल्की धूप जरूर रहेगी, लेकिन ठंड का एहसास कम नहीं होगा। मौसम विभाग ने नागरिकों को ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है, क्योंकि राजधानी में ठंड लगातार बढ़ रही है।
Read Also: Bigg Boss 19 : बिग बॉस में पहुंची फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ की टीम ने घरवालों के साथ की मस्ती
इसी के साथ वायु प्रदूषण भी लोगों को परेशान कर रहा है, इसलिए स्वास्थ्य को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। कुल मिलाकर, राजधानी में तापमान तेजी से नीचे जा रहा है और आने वाले दिनों में सर्दी के और बढ़ने की पूरी संभावना है। बदलते मौसम और प्रदूषण के बीच दिल्लीवालों को अपना खास ध्यान रखने की जरूरत है। Weather Update
