आज बंद होंगे बदरीनाथ के कपाट, साल के आखिरी दर्शन के लिए पहुंचे हजारों श्रद्धालु

Badrinath Portals Closed, UTTARAKHAND CHAR DHAM YATRA 2025, BADRINATH TEMPLE CHAMOLI, BADRINATH DHAM KAPAT CLOSED, BADRINATH TEMPLE DECOR WITH FLOWERS #Badrinath, #LastDarshan, #Pilgrimage ,#HinduFaith ,#SpiritualJourne,y #Devotees, #SacredSite, #BadrinathTemple ,#ReligiousTourism, #IndiaPilgrimage,

Badrinath Portals Closed : उत्तराखंड स्थित श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आज दोपहर 2 बजकर 56 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही इस साल की चार धाम यात्रा का आधिकारिक समापन हो जाएगा।इस वार्षिक अनुष्ठान को देखने के लिए सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर प्रांगड़ में पहुंच गए हैंBadrinath Portals Closed

Raed also- अफगानों पर कहर बनकर टूटी पाकिस्तानी सेना, करीब 10 नागरिकों की मौत

गढ़वाल हिमालय के चार धामों में से तीन के कपाट पहले ही बंद कर दिए गए थे। गंगोत्री के कपाट अन्नकूट के मौके पर बंद हुए थे जबकि केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट भाई दूज पर बंद किए गए थे।उच्च हिमालयी क्षेत्रों में सर्दियों के दौरान भारी बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के कारण, चारों धाम हर साल अक्टूबर-नवंबर में बंद कर दिए जाते हैं और अगले साल अप्रैल-मई में फिर से खोले जाते हैं।Badrinath Portals Closed Badrinath Portals Closed Badrinath Portals Closed

Read also- Commonwealth Games 2030 : आम सभा में भारत की मेजबानी पर औपचारिक मुहर लगने की उम्मीद

इस वर्ष की चार धाम यात्रा में देश-विदेश से आए 51 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने भाग लिया, जो आंकड़ों के हिसाब से अब तक की सबसे ज्यादा है। राज्य पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक लगभग 16.5 लाख श्रद्धालुओं ने बद्रीनाथ के दर्शन किए, जबकि केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।Badrinath Portals Closed

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *