सफ्रान की ये नई सुविधा भारत को एक ग्लोबल MRO हब के रूप में स्थापित करने में मदद करेगी: PM मोदी

Safran

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए तेलंगाना के हैदराबाद स्थित GMR एयरोस्पेस एंड इंडस्ट्रियल पार्क में सफ्रान(Safran) एयरक्राफ्ट इंजन सर्विसेज इंडिया की अत्याधुनिक सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि,”आज से भारत का विमानन क्षेत्र एक नई उड़ान भरने जा रहा है। सफ्रान की ये नई सुविधा भारत को एक ग्लोबल MRO हब के रूप में स्थापित करने में मदद करेगी।” Safran

Read Also: Chhattisgarh Road Accident : जांजगीर-चांपा में सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत, 3 घायल

हैदराबाद में सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन सर्विसेज इंडिया के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए PM मोदी ने कहा कि,”आज से भारत का विमानन क्षेत्र एक नई उड़ान भरने जा रहा है। सफ्रान की ये नई सुविधा भारत को एक ग्लोबल MRO हब के रूप में स्थापित करने में मदद करेगी। पिछले कुछ वर्षों में भारत का एविएशन सेक्टर अभूतपूर्व गति से आगे बढ़ा है।” Safran

Read Also: Constitution Defense: संविधान पर कोई हमला नहीं होने दूंगा, इसकी रक्षा करना मेरा कर्तव्य- राहुल गांधी

PM मोदी ने कहा, “आज भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते डोमेस्टिक एविएशन मार्केट्स में शामिल है। हम बड़े सपने देख रहे हैं, बड़ा काम कर रहे हैं और सबसे अच्छा दे रहे हैं। भारत में निवेश करने वालों को हम सिर्फ निवेशक नहीं…बल्कि सह निर्माता मानते हैं। हम उन्हें विकसित भारत की यात्रा के हितधारक मानते हैं।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *