Om Birla: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि आज संसद भवन में 37वें संसदीय इंटर्नशिप कार्यक्रम (पीआईपी), 2025 के प्रतिभागियों से मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई है। बिरला ने कहा कि विभिन्न देशों से आए इन प्रतिभागियों से बातचीत करके बहुत अच्छा लगा। भारत की संसदीय परंपराओं और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनका उत्साह वाकई प्रेरणादायक है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद परिसर में आज 37वें संसदीय इंटर्नशिप कार्यक्रम (पीआईपी), 2025 को संबोधित करते हुए यह कहा है। यह कार्यकर्म संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (प्राइड) लोक सभा सचिवालय द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया। 37वां संसदीय इंटर्नशिप (पीआईपी)कार्यक्रम 10 नवंबर से 2 दिसंबर, 2025 तक आयोजित हो रहा है।
Read Also: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में तीन दिवसीय 60वीं DGP/IGP कॉफ्रेंस का उद्घाटन किया
तीन सप्ताह चलने वाले इस इस कार्यक्रम में 12 देशों की संसदों के 40 अधिकारी (16 महिला और 24 पुरुष प्रतिभागी) भाग ले रहे हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रतिभागियों से भारत की संसद और संसदीय लोकतंत्र की विशेषताओं पर संवाद किया है।
लोकसभा सचिवालय के प्राइड द्वारा आयोजित यह अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम 10 नवंबर से 2 दिसंबर 2025 तक चलेगा, जिसमें 12 देशों की संसदों के 40 अधिकारी और जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। प्रतिभागियों ने संसदीय प्रणाली को करीब से समझने के अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे एक समृद्ध और सार्थक अनुभव बताया।
