Pulwama: जम्मू कश्मीर के पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिलों समेत आठ जगहों पर सोमवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार विस्फोट में शामिल सफेदपोश’’ आतंकी मॉड्यूल के सिलसिले में छापेमारी की। अधिकारियों ने ये जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि एनआईए के दलों ने शोपियां में मौलवी इरफान अहमद वागे के घर पर छापा मारा।Pulwama
Read also- Haryana: PM मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में अपनी कुरुक्षेत्र यात्रा का अनुभव किया साझा
वागे का नाम कट्टरपंथ को बढ़ावा देने और हाल ही में सामने आए ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल में लोगों को शामिल करने के मुख्य साजिशकर्ता के रूप में उभरा है।उसे अक्टूबर में पुलिस ने गिरफ्तार किया था और एनआईए ने पिछले महीने कार विस्फोट मामले की जांच अपने हाथ में लेने के बाद उसे हिरासत में ले लिया था। इस विस्फोट में 15 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए थे।Pulwama
Read also- Madhya Pradesh Crime : मध्य प्रदेश में जमीन विवाद को लेकर 3 किसानों की मौत, 4 अन्य घायल
अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा जिले के कोइल, चंदगाम, मलंगपोरा और संबूरा इलाकों में भी छापे मारे गए।उन्होंने बताया कि ये जगह दिल्ली कार विस्फोट मामले से जुड़े लोगों से संबंधित हैं। इसके अलावा जांच एजेंसी ने डॉ. अदील अहमद राठेर के घर की तलाशी ली, जिसे नवंबर के पहले सप्ताह में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया था।Pulwama
