यूक्रेन मुद्दे पर अमेरिका से वार्ता सार्थक, लेकिन काम बाकी-पुतिन के सलाहकार

 International Politics, #PutinAdvisor, #UkraineTalks #USRussiaRelations, #Diplomacy, #InternationalPolitics, #PeaceNegotiations, #GlobalSecurity, #ConflictResolution, #EasternEurope, #PoliticalDialogue,

 International Politics : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के वरिष्ठ सलाहकार यूरी उशाकोव ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन में लगभग चार साल से चल रहे संघर्ष को खत्म करने के लिए जारी बातचीत कुछ आगे बढ़ी है, हालांकि काम अभी बाकी है।पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ और ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर से मंगलवार देर रात क्रेमलिन में मुलाकात की। ये मुलाकात शांति समझौते के लिए अमेरिका के नए प्रयासों का हिस्सा है। International Politics 

Read also-बारामूला में खुदाई के दौरान करीब 2,000 साल पुरानी कुषाण काल ​​की मिलीं कलाकृतियां

क्रेमलिन ने बताया कि दोनों देशों के बीच बातचीत आधी रात तक चली, जिसमें विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव और निवेश दूत किरिल दिमित्रिएव भी शामिल थे। दोनों पक्षों ने बातचीत का ब्यौरा सार्वजनिक न करने पर सहमति जताई।उशाकोव ने पांच घंटे चली इस बैठक को “काफी उपयोगी, रचनात्मक और सार्थक” बताया। उन्होंने कहा कि बातचीत अमेरिकी शांति प्रस्ताव की विस्तृत भाषा के बजाय उसके सामान्य ढांचे पर केंद्रित रही। International Politics  

उन्होंने जोर देकर कहा कि क्षेत्रीय मुद्दों पर समझौता अभी भी संभव नहीं है और संकट के समाधान के लिए ये बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी योजना के कुछ सुझाव कारगर हो सकते हैं, लेकिन उन पर और बातचीत की जरूरत है, जबकि कुछ प्रस्ताव मास्को को अस्वीकार्य हैं – यानी दोनों देशों के बीच बातचीत आगे भी जारी रहेगी। International Politics 

Read also- MCD Bye Election Result: दिल्ली नगर निगम के 12 वार्ड में उपचुनाव की मतगणना जारी

उन्होंने आगे कहा कि असहमति के कुछ और भी क्षेत्र थे, हालांकि उन्होंने विस्तार से नहीं बताया।उशाकोव के मुताबिक, कुछ ऐसे बिंदु थे जहां आपसी समझ संभव थी, और पुतिन ने अपने अमेरिकी वार्ताकारों के सामने इस बात को स्वीकार भी किया। हालांकि, कुछ प्रस्तावों की तीखी आलोचना हुई।ये बैठक हाल ही में फ्लोरिडा में अमेरिकी अधिकारियों और यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई चर्चा के बाद हुई, जिसको लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने आशा व्यक्त की थी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *