Parenting Tips : रोना ही एकमात्र उपाय है जो कारगर है। लेखिका, स्तंभकार और हास्य कलाकार ट्विंकल खन्ना ने अपने बच्चों के लिए स्क्रीन टाइम को संतुलित करने में संघर्ष कर रही माताओं को यही बेबाक सलाह दी है। क्योंकि उन्होंने भी यही किया है।अपनी किताब “मिसेज़ फनीबोन्स रिटर्न्स” के विमोचन के दौरान सोमवार रात आधुनिक समय के पालन-पोषण की चुनौतियों पर चर्चा करते हुए अभिनेत्री ने कई बातों पर अपनी राय रखी।Parenting Tips Parenting Tips Parenting Tips Parenting Tips
Read also-Amla Benefits- आंवला हुआ और भी पावरफुल…स्टीम्ड आंवले के अनोखे फायदे
अभिनेत्री और 23 वर्षीय आरव और 13 वर्षीय नितारा की मां ट्विंकल खन्ना ने कहा कि कई बार उनकी आंखों में आंसू आ गए हैं।
उन्होंने दर्शकों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि वो अपने बच्चों के साथ समय और स्क्रीन टाइम का प्रबंधन कैसे करती हैं।उन्होंने कहा कि अगर इससे मदद मिलती है तो मैं रोती हूं। मैं दरवाजे पर खड़ी होकर रोती हूं। मुझे लगता है कि यही एकमात्र उपाय है जो मैं दे सकती हूं।खन्ना ने मजाकिया लहजे में कहा कि उन्होंने एक बार वाई-फाई राउटर वाले मनसुख भाई को रिश्वत देने की कोशिश की थीParenting Tips Parenting Tips
Read also- Rubaiyya Sayeed Kidnapping Case : शांगलू का नाम 2019 वारंट सूची में क्यों हुआ शामिल?
अपने बच्चों को बताया था कि वाई-फाई क्रैश हो गया है, लेकिन उन्हें एहसास हुआ कि ये दीर्घकालिक समाधान नहीं है।खन्ना, जो अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी हैं, ने कहा, “रोना ही एकमात्र ऐसी चीज है जो काम करती है।बहन रिंकी और स्टार मां डिंपल के साथ अपने बचपन को याद करते हुए, खन्ना कहती हैं कि अब समय बदल गया है।पहले उनकी मां को बस यह सुनिश्चित करना होता था कि वे खाना खाएं, दूध का गिलास पिएं, होमवर्क करें, उनके बालों में तेल लगाएं और दो चोटियां बनाएं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
