पीएम मोदी ने बुलंदशहर में 19 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया

PM Modi Rally In Bulandshahr:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में 19,100 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की।पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से दोनों स्टेशनों से मालगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रेलवे के समर्पित माल गलियारे (डीएफसी) पर न्यू खुर्जा और न्यू रेवाड़ी के बीच 173 किलोमीटर लंबे डबल-लाइन विद्युतीकृत खंड का उद्घाटन किया।प्रधानमंत्री ने मथुरा-पलवल खंड और चिपियाना बुजुर्ग-दादरी खंड को जोड़ने वाली रेल लाइन का भी उद्घाटन किया। ये नई लाइनें राष्ट्रीय राजधानी की दक्षिणी-पश्चिमी और पूर्वी भारत तक रेल कनेक्टिविटी में सुधार करेंगी।

Read also- इमैनुएल मैक्रों ने आमेर किले का किया दौरा, भारतीय संस्कृति को देख हुए मंत्रमुग्ध 

मोदी ने कई सड़क विकास परियोजनाओं का भी अनावरण किया और इंडियन ऑयल की टूंडला-गवारिया पाइपलाइन का उद्घाटन किया। लगभग 700 करोड़ रुपये की लागत से बनी ये 255 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन परियोजना समय से काफी पहले पूरी हो गई है।प्रधानमंत्री ने लगभग 460 करोड़ रुपये की लागत से सीवेज उपचार संयंत्र के निर्माण सहित दूबारा बने मथुरा सीवरेज योजना का उद्घाटन किया।इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को भगवान राम की मूर्ति भेंट की।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *