BJP: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को रूस के प्रथम उप-प्रधानमंत्री डेनिस मेंटुरोव के नेतृत्व वाले एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की जिसमें निवेश, बैंकिंग और वित्त सहित आपसी हित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। BJP:
Read also-Delhi: भारत पहुँचे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, कल पीएम मोदी के साथ होगी शिखर वार्ता
वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि भारत और रूस दोनों ने पांच दिसंबर, 2025 को होने वाले आगामी 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन से मजबूत परिणामों की उम्मीद जताई है।मंत्रालय ने कहा कि रूस के प्रथम उप-प्रधानमंत्री ने ब्रिक्स समूह की आगामी अध्यक्षता के लिए भारत को मजबूत समर्थन दिया। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार शाम को भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे। वे भारत-रूस शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शिरकत करेंगे।BJP:
Read also-महानायक अमिताभ बच्चन के पैतृक गांव बाबू पट्टी को ‘मातृभूमि योजना’ के तहत लिया गोद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार रात दो दिन के भारत दौरे पर पहुंचे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ दिल्ली के पालम हवाई अड्डे से एक ही कार में यात्रा करके गर्मजोशी भरा माहौल बना दिया। यह नजारा प्रधानमंत्री मोदी के पुतिन को टरमैक पर गले लगाकर स्वागत करने के कुछ ही पल बाद दिखा। ये इस बात को दिखाता है कि भारत पुतिन के इस दौरे को कितनी अहमियत दे रहा है। पुतिन के इस दौरे का मकसद दुनिया भर में लगातार बदलते भू-राजनीतिक हालातों के बीच दशकों पुरानी भारत-रूस साझेदारी को और मजबूत करना है। BJP:
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
