Read Also- London: DDLJ के 30 वर्ष पूरे होने पर, लंदन में लगा राज-सिमरन का आइकॉनिक स्टैच्यू
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग 1870 नहर आधारित जलघर, 12920 नलकूप , 9 रैनीवैल और 4140 बुस्टिंग स्टेशन के माध्यम से पीने का पानी करा रहा है उपलब्ध। जिला सिरसा में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था BEML भाखड़ा मेन लाइन नम्बर पर आधारित जो कच्चे पानी का बारमासिक स्त्रोत। पिछले कुछ वर्षों में नज़र प्रणालियों से कच्चे पानी की उपलब्धता में प्रणालीगत गिरावट आयी
बढ़ती आबादी लोगों की आकांक्षाओं और जलवायु परिवर्तन की वजह से आई गिरावट। Haryana News:
Read Also-Delhi: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने पर एक्शन में सरकार, हाई-लेवल जांच के दिए आदेश
वर्तमान में सिरसा लोक सेवा क्षेत्र में दो गाँव दहमन और खारा खेड़ी छोड़कर सभी गांवों में 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की दर से की जा रही है पानी की आपूर्ति। इन दोनों गांवों में भी 40-55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की बढ़ोतरी के लिए कार्य प्रगति पर 31 मार्च 2026 तक यह कार्य पूरा होने पर रखा गया है लक्ष्य शहरी क्षेत्र में पानी पीने की कोई कमी नहीं सिरसा लोक सेवा क्षेत्र में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग 456 नहर आधारित जलघर,886 नलकूप और 297 बूस्टर स्टेशन के माध्यम से उपलब्ध करा रहा है पीने का पानी।
