Priyanka in Haryana’s Julana: कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को कहा कि विनेश फोगाट का केंद्र सरकार और ओलंपिक संघ से भरोसा टूट गया है, उनके साथ अन्याय हुआ है।
बीजेपी युवाओं को रोजगार देने में असमर्थ- कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को कहा कि बीजेपी युवाओं को रोजगार देने में असमर्थ है, क्योंकि उसने गौतम अडाणी और मुकेश अंबानी सहित देश के बड़े उद्योगपतियों को जमीन, बंदरगाह, एयरपोर्ट समेत अपना सब कुछ दे दिया है।
Read also-PM मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू और राहुल गांधी समेत इन नेताओं ने दी बापू को श्रद्धांजलि
विनेश ने अन्याय देखा- वो भरोसा जिसके साथ उसके मा-बाप ने भेजा होगा। वो भरोसा जो विनेश के दिल में था, अपनी सरकार के प्रति। अपने ओलंपिक के एसोसिएशन के प्रति।जिसके साथ वो इतनी दूर जा रही थी किसी और दूसरे देश में वो भरोसा टूटा है। वो क्यों टूटा? क्योंकि विनेश और इनके साथियों के साथ अन्याय किया गया और जब विनेश ने अन्याय देखा तो वो खड़ी हो गई और ये भी हरियाणा का स्वभाव है। ये भी आपका स्वभाव है। ये आपकी संस्कृति है, ये आपकी परंपरा है।”
Read Also: गुरमीत राम रहीम को मिली 20 दिन की पैरोल, हरियाणा चुनाव के दौरान रहेंगे बाहर
हम लोगों को गर्व था- प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा ओलंपिक पर बयान देते हुए कहा विनेश के जीतने पर सब खुश थे। हम लोगों को गर्व था। किसी ने कुछ देखा नहीं। हम लोगों ने देखा नहीं। किसी को कुछ फर्क नहीं पड़ता। कौन-सी पार्टी, कौन-सी पार्टी नहीं है। हमारे देश के लिए कोई मेडल लाया है और इतना संघर्ष करके लड़कियां, हमारी बहनें गई हैं। हम सबको इतना गर्व महसूस हुआ, लेकिन फिर क्या हुआ? वो भरोसा तोड़ा गया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter