Child Safety : आंध्र प्रदेश के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में पुलिस ने बच्चों की सुरक्षा के लिए एक नया कदम उठाया है।पांच साल से कम उम्र के बच्चों को क्यूआर कोड वाले कलाई बैंड दिए गए हैं। अगर कोई बच्चा भीड़ में खो जाए, तो उस क्यूआर कोड को स्कैन कर उसके माता–पिता का संपर्क नंबर आसानी से मिल सकता है।Child Safety
Read also-India Vs SouthAfrica : पोर्ट सिटी में रो-को का खुमार, प्रशंसकों को कोहली से शतकों की हैट्रिक की उम्मीद
पुलिस कमिश्नर एस. नरसिंह राव ने बताया कि ये व्यवस्था पिछले दो साल से विशाखापत्तनम में चल रही है। ये कार्यक्रम एडीसीपीसीआर के साथ मिलकर चलाया जा रहा है, ताकि बड़े कार्यक्रमों में छोटे बच्चों की सुरक्षा पक्की की जा सके।पुलिस कर्मी सतीश कुमार ने बताया कि पहले कई बच्चे भटककर कंट्रोल रूम आ जाते थे.Child Safety
Read also-Rape Case Kerala : जबरन गर्भपात मामले में अंतरिम राहत के बाद ममकूटथिल ने दूसरे केस में मांगी अग्रिम जमानत
फिर हम उन्हें उनके माता-पिता को सौंपते थे। ये नई व्यवस्था अब तक 100 फीसदी सफल रही है।इस कदम से एसीए-वीडीसीए स्टेडियम भारत के उन पहले स्टेडियमों में शामिल हो गया है, जहां बच्चों की सुरक्षा के लिए ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। Child Safety Child Safety
