Chandigarh: नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी और कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर कांग्रेस सिद्धू को पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करती है तो वे सक्रिय राजनीति में लौट आएंगे।Chandigarh
उन्होंने कांग्रेस की पंजाब इकाई के भीतर ‘‘अंदरूनी कलह’’ की ओर भी इशारा किया और दावा किया कि पहले से ही पांच नेता मुख्यमंत्री पद के इच्छुक हैं और वे सिद्धू को आगे नहीं आने देंगे।Chandigarh:
Read Also- गोवा के एक नाइट क्लब में भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख
नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि उनके पास किसी पार्टी को देने के लिए पैसा नहीं है, लेकिन वे पंजाब को ‘‘गोल्डन स्टेट’’ में बदल सकते हैं। उन्होंने राज्य में कथित तौर पर बिगड़ती कानून-व्यवस्था सहित दूसरे मुद्दों पर पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की। बाद में बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उनके पति कांग्रेस और पार्टी नेता प्रियंका गांधी से ‘‘गहराई से जुड़े’’ हैं।Politics News:
Read Also- AQI: दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब, AQI 300 पार…बरतें सावधानी
ये पूछे जाने पर कि अगर भारतीय जनता पार्टी उन्हें ये जिम्मेदारी देती है तो क्या सिद्धू फिर से बीजेपी में शामिल होंगे, उन्होंने कहा, ‘‘इस बारे में मैं उनकी ओर से कोई टिप्पणी नहीं कर सकती।’’ Politics News:
