BIGG BOSS 19 Grand Finale : ‘बिग बॉस 19’ में तीसरे स्थान पर रहे कॉमेडियन प्रणित मोरे का कहना है कि उनके लिए असली जीत ट्रॉफी नहीं, बल्कि दर्शकों का प्यार है।ग्रैंड फिनाले के बाद बात करते हुए प्रणित मोरे ने कहा कि शो में उनका सफर एक ‘रोलरकोस्टर राइड’ रहा।प्रणित ने बताया कि शो की शुरुआत में घर के माहौल से तालमेल बैठाने में उन्हें मुश्किल हुई और कई बार उन्हें लगा कि बाहर निकल जाना बेहतर होगा। लेकिन दर्शकों से मिले प्यार ने उन्हें आगे बढ़ने की ताकत दी। BIGG BOSS 19 Grand Finale BIGG BOSS 19 Grand Finale
Read also-Vande Mataram Discussion: PM मोदी आज लोकसभा में वंदे मातरम् पर चर्चा शुरू करेंगे
उन्होंने कहा कि शुरू में लगा कि शांति के लिए घर छोड़ दूं, लेकिन जब लोगों का इतना समर्थन मिला तो महसूस हुआ कि मैं चाहे कम भी करूं, लोग मेरे साथ हैं। यही मेरे लिए सबसे बड़ा मोटिवेशन था।प्रणित ने कहा कि शो ने उन्हें व्यक्तिगत तौर पर भी मजबूत बनाया। उन्होंने कहा कि मैं पहले टकराव से बचता था, लेकिन यहां मैंने स्थितियों को संभालना सीखा। लोगों का जो प्यार मिला, वे मेरी सबसे बड़ी कमाई है।विजेता गौरव खन्ना को लेकर प्रणित मोरे ने खुशी जताई और कहा कि वे जीत के पूरी तरह हकदार थे।BIGG BOSS 19 Grand Finale
Read also-Remembering Legend: बिग बॉस 19 ग्रैंड फिनाले में दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए सलमान खान
उन्होंने कहा, “गौरव अपने मूल्यों पर अडिग रहे, कभी समझौता नहीं किया। उनकी जीत प्रेरणादायक है।स्टैंड-अप कॉमेडी में वापसी की तैयारी करते हुए प्रणित मोरे भारत के साथ यूके, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में अंतरराष्ट्रीय टूर की योजना बना रहे हैं।अभिनय को लेकर उन्होंने साफ कहा कि वे तभी कदम रखेंगे जब उन्हें अच्छा भुगतान और सही ट्रेनिंग मिले।सलमान खान द्वारा होस्ट किया गया “बिग बॉस 19” का फिनाले रविवार को आयोजित हुआ। इसमें गौरव खन्ना ने खिताब और 50 लाख रुपये से ज्यादा का पुरस्कार जीता। फरहाना भट्ट फर्स्ट रनर-अप रहीं।
