Dhurandhar: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म “धुरंधर” की तारीफ की। उन्होंने कहा कि कोई भी चीज एक अच्छी फिल्म को नीचे नहीं गिरा सकती। रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, आर. माधवन और राकेश बेदी अभिनीत ये फिल्म पांच दिसंबर को रिलीज हुई थी। दुनियाभर में ये 500 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है. Dhurandhar
Read also- मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी की टूर्नामेंट के बीच में गोली मारकर हत्या
आपको बता दें कि श्रद्धा कपूर ने सोमवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट लिखा जिसमे श्रद्धा कपूर ने बताया कि फिल्म देखना उनके लिए एक “अद्भुत अनुभव” रहा। उन्होंने आगे लिखते हुए कहा कि आदित्यधर फिल्म्स की ‘धुरंधर’ के दूसरे पार्ट के लिए हमें तीन महीने तक इंतजार करवाना। हमारे साथ ऐसा मत कीजिए, कृपया रिलीज को पहले कर दीजिए श्रद्धा ने लिखा कि क्या शानदार अनुभव था। सुबह शूटिंग नहीं होती तो कसम से अभी दोबारा देखने जाती…।Dhurandhar Dhurandhar Dhurandhar
Read also- गुड़ वाला दूध बनेगा सेहत का संजीवनी ड्रिंक, इन बिमारी से दिलाएगा छुटकारा
बता दें कि 38 साल की एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे नकारात्मक बातें भी फिल्म की सफलता को रोक नहीं पाई. उन्होंने याद किया कि कैसे आदित्य धर की पत्नी और अभिनेत्री यामी गौतम को फिल्म की रिलीज से पहले इसके आसपास फैली “मनगढ़ंत विवादों” का खंडन करना पड़ा था।ये फिल्म कंधार विमान अपहरण, 2001 में हुए संसद हमले और 26/11 मुंबई हमलों जैसी भू-राजनीतिक और आतंकी घटनाओं की पृष्ठभूमि पर आधारित है। आपको बता दें कि इसका निर्माण आदित्य धर और लोकेश धर ने बी62 स्टूडियोज के बैनर तले ज्योति देशपांडे के जियो स्टूडियोज के सहयोग से किया है।Dhurandhar Dhurandhar
