Haryana Politics: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को बीजेपी के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से बीजेपी हेडक्वार्टर में मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री सैनी ने कहा ये भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है कि यहां एक सामान्य कार्यकर्ता भी शीर्ष पद तक पहुंच सकता है।
आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री @NitinNabin जी से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें नव दायित्व हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।
आपका व्यापक सांगठनिक अनुभव और कुशल मार्गदर्शन निश्चित रूप से भाजपा की वैचारिक यात्रा को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा। संगठन… pic.twitter.com/vaLMCFZe7d
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) December 16, 2025
Read Also: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 लोगों की मौत
दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक मुलाकात हुई और अलग-अलग विषयों को लेकर बातचीत हुई। मुलाकात के बाद सीएम सैनी ने कहा कि जमीन से जुड़े हुए और जो कार्यकर्ताओं को बड़ा सम्मान देते हैं, ऐसे युवा जुझारू जिनको अध्यक्ष नितिन नबीन जी जिन्हें जिम्मेदारी मिली है, मैं उन्हें बहुत बहुत बधाई देता हूं और मुझे विश्वास है कि नवीन जी की नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी नए शिखर तक पहुंचेगी।Haryana Politics:
Read Also: हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार के खिलाफ कांग्रेस क्यों लाएगी अविश्वास प्रस्ताव ?
सीएम सैनी ने कहा कि यह दिखाता है कि भारतीय जनता पार्टी ही है जहां एक साधारण कार्यकर्ता उच्च पद पर बैठ सकता है। यह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है और किसी दल में संभव नहीं है क्योंकि बाकी दल परिवारवाद में फंसे हुए हैं। यह भारतीय जनता पार्टी ही है अगर इसका कोई कार्यकर्ता देश के किसी भी कोने में मेहनत करता है तो उसे अपने सर्वोच्च पद पर बैठा सकती है।Haryana Politics:
सीएम सैनी ने नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर कहा कि ये मामला पूरी तरह से आलाकमान के पास है। सीएम सैनी ने पीएम मोदी की मां के लिए इस्तेमाल किए गए अपशब्दों को लेकर कहा कि सीएम सैनी ने कहा कि यह कांग्रेस की बौखलाहट है कि उसे यह विश्वास नहीं हो रहा है कि पीएम मोदी देश ने देश के गौरव को बढ़ाने का काम किया है। यह कांग्रेस पार्टी को बर्दाश्त नहीं हो रहा है और उसके पेट में दर्द हो रहा है कांग्रेस पार्टी अपनी 50 साल की उपलब्धियां बताने की बजाए पीएम के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रही है।Haryana Politics:
